
काबुल ड्रोन हमले में आतंकी नहीं, 10 नागरिकों की हुई थी मौत, अमेरिकी सेना ने मांगी माफी
Zee News
अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने कहा कि जांच के नतीजों की विस्तार से समीक्षा करने के बाद वह इस बात से सहमत हैं कि सात बच्चों समेत 10 नागरिक उस ड्रोन हमले में मारे गए, जो दुखद है.
वाशिंगटनः अमेरिकी सेना ने स्वीकार किया है कि पिछले महीने काबुल में अमेरिकी ड्रोन हमले में सात बच्चों सहित 10 नागरिकों की मौत हो गई. अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य कमांडर ने ड्रोन हमले को ‘गलती’ के रूप में स्वीकार किया.
आतंकियों के मरने के संकेत नहीं दरअसल, काबुल हवाईअड्डे पर पिछले महीने हुए आत्मघाती धमाके के कुछ दिनों बाद ISIS-K के आतंकवादियों को निशाना बनाते हुए अमेरिका ने यह हमला किया था. अमेरिका के मध्य कमान के कमांडर जनरल फ्रैंक मैक्केंजी ने 29 अगस्त के हमले की जांच के नतीजों पर कहा कि ड्रोन हमले में क्षतिग्रस्त हुए वाहन और मारे गए लोगों के इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांत-खुरासन (ISIS-K) से जुड़े होने या अमेरिकी सेना के लिए कोई प्रत्यक्ष खतरा होने की आशंका नहीं थी.
