
काबुल एयरपोर्ट के आस-पास आसमान छू रही महंगाई, ₹3000 में एक बोतल पानी, ₹7500 में मिल रहा एक प्लेट चावल
Zee News
काबुल एयरपोर्ट के आस-पास बड़ी तादाद में लोगों के मौजूद होने की वजह से वहां खाने-पीने के सामानों की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ गई है.
काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही वहां चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. लोग डर और खौफ के साये में जिंदगी गुज़ार रहे हैं. काबुल में हज़ारों अफराद तालिबना के खौफ से मुल्क छोड़ने के लिए बेताब नज़र आ रहे हैं और वे बेतहाशा काबुल एयरपोर्ट की ओर भागे जा रहे हैं, ताकि किसी तालिबान के जुल्म से नजात हासिल कर सके. इसी वजह से हालिया दिनों काबुल एयरपोर्ट के आस-पास अवाम को हुजूम उमंड पड़ा है.अफरा-तफरी और डर के माहौल का किस तरह फायदा उठाया जा रहा है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वहां एयरपोर्ट के पास एक बोतल पानी की कीमत हजारों रुपए में है. काबुल एयरपोर्ट के आस-पास बड़ी तादाद में लोगों के मौजूद होने की वजह से वहां खाने-पीने के सामानों की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एक अफगानी नागरिक ने कहा कि भोजन और पानी बहुत ज्यादा कीमतों पर बिक रहे हैं. एक तरह से देखा जाए तो अफगानों पर दोहरा मार पड़ रहा है. एक ओर तालिबान जुल्म ढा रहा है तो दूसरी ओर महंगाई मार रहा है.More Related News
