
कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर CWC बैठक में चर्चा, राहुल गांधी ने कहा- विचार करेंगे
Zee News
CWC Meeting 16 October: कांग्रेस कार्य समिति की बैठक खत्म होने के बाद आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में पार्टी नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा, ' मीटिंग में पार्टी के नए अध्यक्ष, विधान सभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के दौरान तीन प्रस्ताव भी पास किए गए हैं.'
नई दिल्ली: कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में पार्टी के अध्यक्ष पद पर अनौपचारिक विचार विमर्श हुआ. इस बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं की राय थी कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अध्यक्ष पद संभालना चाहिए. इस प्रस्ताव के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि वो इस पर विचार करेंगे. सूत्र बताते हैं कि बैठक में शामिल सभी नेताओं ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताने के साथ पार्टी के संविधान के मुताबिक चुनाव कराकर राहुल गांधी को ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर हामी भरी है. In CWC meeting, on the request of senior leaders to become the president, Rahul Gandhi said, "I will consider." He also said that he needs clarity at the level of ideology, from the party leaders. Some leaders said that till the polls, he should be made the working pres: Sources
कार्य समिति की बैठक खत्म होने के बाद आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में के सी वेणुगोपाल ने कहा, '4 घंटे तक चली बैठक में पार्टी को मजबूत करने, पार्टी के नए अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के दौरान तीन प्रस्ताव भी पास किए गए हैं. CWC की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे थे. इसी दौरान एक राजनीतिक प्रस्ताव समेत महंगाई और किसानों पर भी प्रस्ताव पास हुआ.' — ANI (@ANI)

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.

Rafale deal India: इंडियन एयरफोर्स की हवाई ताकत को बड़ा बूस्टर मिलने वाला है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना को दुनिया की सबसे घातक हवाई शक्ति बनाने की दिशा में इसी हफ्ते एक बहुत बड़ा फैसला लिया जा सकता है. भारत और फ्रांस के बीच होने वाली राफेल डील अब सिर्फ 114 विमानों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह आंकड़ा 200 के पार जा सकता है.

Indian Army के 5 वॉर वेपन्स, जिससे थर-थर कांपती दुनिया; आखिरी वाला पाकिस्तान का कहलाता 'जानी' दुश्मन
Indian Army war weapons: भारतीय सेना की गिनती दुनिया की सबसे घातक सैन्य ताकतों में होती है. इसके पीछे की वजह लाखों में भर्ती जवानों की संख्या ही नहीं है, बल्कि उनके हाथों में मौजूद वे मॉडर्न हथियार भी हैं. जो दुश्मन की किसी भी हिमाकत का तुरंत जवाब देने के लिए काफी हैं. ऐसे में आइए इंडियन आर्मी के 5 वॉर वेपन्स के बारे में जानते हैं.

Fihgter jet War: ऑपरेशन सिंदूर में फाइटर जेट्स की जंग की असली तस्वीर दुनिया के सामने आ गई है.पाकिस्तान के इशारे पर फैलाया गया, विदेशी मीडिया का प्रोपेगैंडा फेल हो गया है. ओपन सोर्स इंटेल और ऑस्ट्रेलिया बेस्ड संगठन के मुताबिक, जंग में कम से कम पाकिस्तान के 6 से 9 विमान नष्ट हुए हैं. इसके अलावा हैंगर पर भारतीय हमले में भी फाइटर जेट नष्ट हुए हैं. ऐसे कुल संख्या करीब 19 पहुंच जाती है.

Astra MkII missile: भारत का रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO अब अपनी सबसे आधुनिक मिसाइल Astra MkII को दुनिया भर में बेचने की तैयारी कर रहा है. हालिया रिपोर्ट की मानें तो इस मिसाइल को 2026 के मध्य तक बड़े पैमाने पर उत्पादन की मंजूरी मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही, कई देशों ने इस भारतीय मिसाइल को अपने लड़ाकू विमानों में लगाने की इच्छा भी जाहिर की है.

Pinaka LRGR-120: भारत ने रक्षा के क्षेत्र में एक ऐसी कामयाबी हासिल कर ली है, जिसने दुश्मनों की रातों की नींद उड़ा दी है. स्वदेशी रॉकेट सिस्टम 'पिनाका' अब इतना ताकतवर और सटीक हो गया है कि वह 120 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन के कमांड सेंटर को पलक झपकते ही तबाह कर सकता है. इसी बीच खबर यह भी है कि फ्रांस ने पिनाका रॉकेट खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. वहीं, US की रिपोर्ट में भी पिनाका रॉकेट की तारीफ की है.






