
कांगड़ा और ऊना में मिले मिसाइल के टुकड़े, सीजफायर के बाद भी दहशत
AajTak
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और ऊना जिलों में मिसाइल के अवशेष और गोले के टुकड़े मिले हैं. शनिवार शाम 5 बजे से युद्धविराम (सीजफायर) की घोषणा हो चुकी है, लेकिन इन जिलों में मिले अवशेषों ने लोगों में चिंता में डाल दिया है. यह गांव पंजाब सीमा से सटा हुआ है और चिंतपूर्णी मंदिर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात 1:30 बजे ब्लैकआउट के दौरान गांव में एक जोरदार धमाका हुआ.
भारत और पाकिस्तान में जारी टेंशन के बीच शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और ऊना जिलों में मिसाइल के अवशेष और गोले के टुकड़े मिले हैं. 7 मई को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीते चार दिनों से जारी टेंशन के बीच शनिवार शाम 5 बजे से युद्धविराम (सीजफायर) की घोषणा हो चुकी है, लेकिन इन जिलों में मिले अवशेषों ने लोगों में चिंता में डाल दिया है.
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांगड़ा जिले के दामटाल क्षेत्र के जंगलों में शुक्रवार रात तीन जोरदार धमाके सुने गए. मौके पर की गई शुरुआती जांच में निर्देशित मिसाइलों (गाइडेड मिसाइल) के टुकड़े और स्प्लिंटर पाए गए हैं. रक्षा कर्मियों ने इन अवशेषों की पुष्टि की है. हालांकि, इस घटना में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है, लेकिन दो मवेशी मारे गए हैं, झाड़ियां जल गई हैं और बिजली की तारों को नुकसान पहुंचा है.
वहीं, ऊना जिले के बेहड़ गांव में भी गोले के अवशेष मिले हैं. यह गांव पंजाब सीमा से सटा हुआ है और चिंतपूर्णी मंदिर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात 1:30 बजे ब्लैकआउट के दौरान गांव में एक जोरदार धमाका हुआ. सुबह ग्रामीणों ने एक संदिग्ध वस्तु देखी और पुलिस को सूचना दी. शुरुआती जांच में इसे अनआर्म्ड (बिना विस्फोटक) बताया जा रहा है, लेकिन रक्षा विशेषज्ञों की टीम इसकी गहन जांच कर रही है.
इसके अलावा, कुछ वस्तुएं ड्रोन के अवशेष जैसी भी पाई गई हैं. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और संदिग्ध वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी है. हमीरपुर जिले में भी लोग शुक्रवार रात करीब 2 बजे सेना के विमानों की तेज आवाजों से जाग उठे.
जिला उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी विभागों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाएं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जनरेट किए गए फर्जी वीडियो और खबरों से सतर्क रहें.

Delhi Traffic Advisory: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली में पुतिन का आज (शुक्रवार) मुख्य कार्यक्रम है. जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.

पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें
क्रेमलिन में 'आजतक' को दिए Super Exclusive इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप टैरिफ, यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

आजतक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग पर खुलकर अपने विचार रखें. बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की. पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत विदेशी दबाव में कभी नहीं आएगा. भारत के लोग गर्व कर सकते हैं कि उनका पीएम किसी के दबाव में नहीं आते हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आजतक की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे रूस में gen z से जुड़ाव होता है. पुतिन ने कहा कि यह नया विषय नहीं है क्योंकि साहित्य और कला में हमेशा विरोधाभास होते रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज की युवा पीढ़ी की मानसिकता पर टेलीग्राम और फोन के माध्यम से काफी प्रभाव डाला जाता है. यह संवाद रूस की युवा मानसिकता और उनके माध्यमों की समझ को उजागर करता है जिससे बेहतर तरीके से जुड़ा जा सके.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को सम्मान समारोह, राजघाट पर श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय बैठक और प्रेस बयान का कार्यक्रम तय है. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.








