
करनाल: मोबाइल शॉप के बाहर की थी फायरिंग... मुठभेड़ के बाद दो गिरफ्तार
AajTak
हरियाणा के करनाल में मोबाइल शॉप के बाहर फायरिंग करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि दोनों ने एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग को लेकर फायरिंग की थी.
हरियाणा के करनाल में मोबाइल शॉप के बाहर फायरिंग करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि दोनों ने एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग को लेकर फायरिंग की थी. जिसके बाद से पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी. वहीं, अब मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के पैर में गोली लगी है.
आपको बता दें इस घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए थे. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बालसमंद के रहने वाले हैं. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस घटना में दोनों के अलावा कोई और तो नहीं शामिल था.
यह भी पढ़ें: आर्केस्ट्रा के मंच पर डांसर आई तो मचा बवाल... गाने की फरमाइश को लेकर बाराती-ग्रामीण भिड़े, मारपीट के साथ हुई फायरिंग
सिटी डीएसपी राजीव कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल शॉप के बाहर फायरिंग करने का मामला सामने आया था. जिसको लेकर थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था. हमारी सभी टीमें आरोपियों की तलाश के लिए काम कर रही थीं. STF हिसार जो हमारी STF यूनिट का पार्ट है. टीम ने मुठभेड़ के बाद अनिल और राहुल नामक दोनों आरोपियों कि गिरफ्तार किया है. दोनों बालसमंद के रहने वाले हैं.
दोनों ने ही मोबाइल शॉप के बाहर फायरिंग की थी. मामले की जांच की जा रही है. डीएसपी राजीव के अनुसार दोनों बाइक से मोबाइल शॉप के बाहर आए थे. मामले में शिकायतकर्ता ने एफआईआर में एक करोड़ रुपए की फिरौती का जिक्र किया है. हमारे पास सीसीटीवी भी उपलब्ध है. पुलिस हत्या और फिरौती दोनों एंगल से जांच कर रही है.
(इनपुट- कमलदीप)

पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए आतंकियों की घुसपैठ को लेकर खुफिया सूत्रों ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. पाकिस्तानी सेना और ISI मिलकर आतंकवादियों के लिए खतरे की साजिश रच रहे हैं. इसके लिए कंक्रीट और डबल डेकर बंकर बनाए गए हैं. इस घुसपैठ नेटवर्क में मेड इन चाइना और मेड इन टर्की के हथियारों और सर्विलांस सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है.

पाकिस्तान ने परमाणु बम पर अपनी एक अहम पॉलिसी का खुलासा किया है. पाकिस्तान ने माना है कि वो परंपरागत युद्ध में भारत से नहीं जीत सकता है, इसलिए वो 'नो फर्स्ट यूज' पॉलिसी पर हस्ताक्षर नहीं कर रहा है. सीनियर पाकिस्तानी पत्रकार नजम सेठी ने कहा है कि पाकिस्तान का परमाणु बम अमेरिका और इजरायल के खिलाफ नहीं बल्कि भारत के खिलाफ है.

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति क्षेत्र में इस समय भीषण शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. लगातार तापमान गिरने के कारण पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में है और चंद्रभागा नदी कई जगहों पर जम चुकी है. नदी में बर्फ के टुकड़े बहते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. यह शीतलहर स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है, क्योंकि तापमान में तेजी से गिरावट के कारण दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है.










