
कमरे को सिनेमा हॉल बनाने आ रहा है Redmi का बड़ी स्क्रीन वाला धुआंधार Smart TV, फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश
Zee News
शाओमी (Xiaomi) की सब-ब्रांड रेडमी (Redmi) 20 अक्टूबर को अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज, Redmi Smart TV x 2022 को लॉन्च करने जा रहा है. इसमें 50, 55 और 65-इंच के तीन स्मार्ट टीवी शामिल होंगे. आइए इनके फीचर्स के बारे में जानते हैं..
नई दिल्ली. चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) की सब-ब्रांड, रेडमी (Redmi) 20 अक्टूबर को अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज, Redmi Smart TV x 2022, लॉन्च करने जा रहा है. रेडमी ने इस टीवी सीरीज के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं रखी है लेकिन इतना जरूर बताया है कि इसका डिस्प्ले काफी बड़ा होगा, रिफ्रेश रेट अच्छा होगा और इस सीरीज में कुल तीन टीवी मार्केट में उतारे जाएंगे. यह सारी जानकारी एक टीजर इमेज के माध्यम से जारी की गई है. आइए इस टीवी के बारे में सब कुछ जानते हैं.
जितनी जानकारी सामने आई है उससे यह पता चल चुका है कि रेडमी अपनी इस नई स्मार्ट टीवी सीरीज में तीन साइजेज में टीवी लॉन्च कर रहा है, जिसमें एक 50-इंच का होगा, एक 55-इंच का और एक 65-इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा. आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले जो स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की थी, उनमें भी टीवी के साइज यही थे.
