कभी राहुल गांधी के खास रहे अशोक तंवर, अब कांग्रेस के खिलाफ बना रहे मोर्चा
AajTak
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, यूथ कांग्रेस के प्रभारी और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके पूर्व सांसद अशोक तंवर अब कांग्रेस के खिलाफ ही अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिसका आगाज गुरुवार को करेंगे. इसी सियासी दल के जरिए वह आगे की अपनी राजनीतिक गतिविधियों को अंजाम देंगे.
दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) से छात्र राजनीति करते हुए कांग्रेस में बड़े मुकाम तक पहुंचे अशोक तंवर अब कांग्रेस के खिलाफ ही मोर्चा खोलने जा रहे हैं. अशोक तंवर कभी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खासमखास लोगों में शुमार थे. हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी, लेकिन अब वो राज्य की सियासत में अपनी सियासी राह तलाशने में जुट गए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, यूथ कांग्रेस के प्रभारी और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष जैसे अहम पदों पर रह चुके पूर्व सांसद अशोक तंवर अब कांग्रेस के खिलाफ ही अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिसका आगाज गुरुवार को करेंगे. इसी सियासी दल के जरिए वह आगे की अपनी राजनीतिक गतिविधियों को अंजाम देंगे.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.