
'कभी प्लेन में नहीं बैठूंगा...', बोला एअर इंडिया विमान क्रैश का Viral Video बनाने वाला आर्यन, पूछताछ के लिए पुलिस ले गई थी साथ
AajTak
आर्यन ने विमान हादसे का वीडियो गुरुवार की दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर बनाया था. क्योंकि उसके मोबाइल में वीडियो की टाइमिंग यही दिख रही है. आर्यन ने कहा कि उसने ये वीडियो अपने पिता को भेजा. संभवतः उन्होंने ये वीडियो किसी और को भेजा होगा.
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एअर इंडिया का प्लेन AI-171 क्रैश हो गया था. इसमें 242 लोग सवार थे, जिसमें 241 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे का लाइव वीडियो 17 साल के आर्यन ने रिकॉर्ड किया था. आर्यन मेघानीनगर में ही रहता है. उसने अपने मोबाइल में ये वीडियो कैप्चर किया था. 17 साल का आर्यन 12वीं कक्षा में पढ़ता है. आर्यन से लल्लनटॉप ने बात की है. आर्यन ने कहा कि वह इस हादसे को देखकर काफी डर गया है और कभी भी प्लेन में नहीं बैठेगा.
आर्यन ने हादसे का वीडियो गुरुवार की दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर बनाया था. क्योंकि उसके मोबाइल में वीडियो की टाइमिंग यही दिख रही है. आर्यन ने कहा कि उसने ये वीडियो अपने पिता को भेजा. संभवतः उन्होंने ये वीडियो किसी और को भेजा होगा.
वहीं, आर्यन की बहन ने बताया कि मेरा भाई पहली बार यहां आया था, ये गांव में रहता है. आर्यन ने पहली बार इतना नीचे विमान देखा तो उसने अपने फोन में वीडियो कैप्चर कर लिया, ताकि वह गांव जाकर अपने दोस्तों को बताए कि मेघानीनगर स्थित उसके घर के इतने करीब से विमान उड़ते हैं. आर्यन की बहन ने कहा कि मेरा भाई सामान्य तौर पर वीडियो बना रहा था, लेकिन दुर्भाग्य से वह क्रैश हो गया. आर्यन ने इतनी करीब से कभी भी प्लेन नहीं देखा.
आर्यन के पड़ोसी शुभम गुप्ता ने कहा कि एअर इंडिया का जो प्लेन क्रैश हुआ वह काफी नीचे उड़ रहा था. वो प्लेन सामान्य रूप से नहीं उड़ रहा था. उसका मूवमेंट देखकर अहसास हो रहा था कि ये दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है. उन्होंने बताया कि जिस जगह से वीडियो बनाया गया वो मेघानी नगर में ओमकार नगर कॉर्नर है, लेकिन जिस जगह विमान हादसा हुआ वो मेघानी नगर का IGP कंपाउंड है. जैसे ही प्लेन क्रैश हुआ तो बहुत तेज आवाज आई, हम लोगों ने छत पर आकर देखा तो आसमान में धुआं ही धुआं दिख रहा था.
बता दें कि अहमदाबाद पुलिस ने आर्यन से वीडियो को लेकर पूछताछ की है. पुलिस ने बताया कि वीडियो बनाने पर किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है. मोबाइल वीडियो की स्क्रीन रिकॉर्डिंग वायरल हुई है. वीडियो बनाने वाले ने पुलिस को वीडियो का विवरण दिया. वह अपने पिता के साथ गवाह के तौर पर बयान देने आया था, फिर उसे उसके पिता के साथ भेज दिया गया. कोई गिरफ़्तारी या हिरासत नहीं की गई है.

संघ के 100 साल: 'ये दरवाजे कब तक बंद रहेंगे...', देवरस ने एक सवाल से खड़ा कर दिया रामजन्मभूमि आंदोलन
प्रयागराज में एक मीटिंग हुई. इस मीटिंग में बालासाहब देवरस ने अयोध्या का जिक्र करते हुए कहा कि ये दरवाजे कब तक बंद रहेंगे. देवरस का ये बयान इस बात का संकेत था कि वे क्या चाहते हैं. यही वो सवाल था जिसने वीएचपी की ओर राम मंदिर आंदोलन की नींव रख दी. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.

भारत और चीन के बीच जारी कूटनीतिक कोशिशों के बीच एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यालय का दौरा किया. इस दौरान दोनों देशों के सत्ताधारी दलों के बीच संचार और आपसी सहयोग बढ़ाने पर विस्तार से बातचीत हुई.

दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर पर भीषण हादसे में एक युवक की मौत हो गई. एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई. कार में 5 से 6 लोग सवार थे, जिनमें से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कार की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण रहा होगा. स्कॉर्पियो पूरी तरह से कबाड़ के ढेर में तब्दील हो गयी है.

Happy Lohri 2026 Wishes in Hindi: मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है. लोहड़ी का त्योहार सुख-समृद्धि और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन लोग अग्नि के चारों ओर घेरा बनाकर परिक्रमा करते हैं. अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली डाली जाती हैं. इस अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों और प्रियजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से खास मैसेज भेजकर लोहड़ी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

ईरान में इस वक्त 47 सालों में सबसे बड़ा आंदोलन चल रहा है. जनता महंगाई, बेरोजगारी और कट्टरपंथी नियमों से नाराज है. सरकार की सख्ती और सुरक्षाबलों की कार्रवाई ने हालात को और बिगाड़ दिया है. ईरान के लोग लंबे समय से इस्लामिक व्यवस्था और व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर लगे प्रतिबंधों से असंतुष्ट हैं. दूसरी तरफ अमेरिका और ईरान की दुश्मनी का इतिहास पुराना है. 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद से दोनों देशों के रिश्ते बिगड़े. ईरान के परमाणु कार्यक्रम, इजरायल विरोधी रुख और पश्चिम एशिया में उसकी नीतियों ने अमेरिका से टकराव को और गहरा किया. आज हालात ऐसे हैं कि ईरान के भीतर आंदोलन और बाहर अमेरिका से दुश्मनी, दोनों मिलकर देश को संकट में डाल रहे हैं.

देश के तमाम राज्यों में यात्रियों की जिंदगी से खुल्लम-खुल्ला खिलवाड़ हो रहा है. पूरा खेल परमिट की आड़ में चल रहा है. यात्रियों से पूरा पैसा वसूला जाता है लेकिन सुरक्षा की गारंटी के नाम पर आंखों में धूल झोंकने का खेल चल रहा है. बस ऑपरेटर सुरक्षा मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. आजतक के स्टिंग में देखें सड़कों पर दौड़ रहीं स्लीपर बसों का डरावना सच.







