
कटरीना और विक्की ने शेयर की अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें, देखें वीडियो
AajTak
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने की हाल ही में हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिस खुद कटरीना कैफ ने शेयर किया है. चेहरे पर हल्दी और चारों तरफ गुलाब की पंखुड़ियां, तस्वीरों में जहां विक्की सिर से लेकर पांव तक हल्दी में लथपथ नजर आ रहे हैं, तो वहीं कटरीना ऑफ-व्हाइट लहंगे में बला की खूबसूरत नजर आईं. तस्वीरें देखने के बाद अब लोगों को कटरीना के प्री-वेडिंग और वेडिंग आउटफिट्स की डिटेल जानने की उत्सुकता है. तो आइए बता दें कटरीना के हल्दी वाले लहंगे की डिटेल. कटरीना ने सब्यसाची का स्टनिंग आइवरी लहंगा पहना था. इस आइवरी लहंगा के साथ कटरीना ने प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज जिसमें गोल्डन कलर के गोटा-पट्टी से काम किया हुआ है, पहना था. कमर की ओर लहंगे पर सब्यसाची का टाइगर लोगो एंब्रॉयडरी से बना हुआ देखा जा सकता है. देखें वीडियो.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












