
कई शहरों में भगवान की मूर्ति के दूध पीने की अफवाह, चमत्कार मान मंदिर पहुंचे लोग
AajTak
महाराष्ट्र के कई शहरों में नंदी की मूर्ति द्वारा दूध पीने की अफवाह पर अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति चंद्रपुर के अनिल दहेगावकर ने बताया कि यह एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसे सरफेस टेंशन कहते हैं. उन्होंने लोगों से इस प्रकार के अंधविश्वास पर विश्वास ना करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बातों का प्रचार-प्रसार करना और लोगों को भ्रमित करना भी एक अपराध है.
महाराष्ट्र के कई शहरों में नंदी की मूर्ति द्वारा दूध पीने की चर्चा जोरों पर है. इससे जुड़े वीडियो और मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. राज्य के हर छोटे बड़े शहरों से ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही है. चंद्रपुर, नागपुर, यवतमाल, अकोला, अमरावती और औरंगाबाद जैसे शहरों में लोग इस चमत्कार को देखने के लिए मंदिरों में भीड़ लगा रहे हैं.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.










