
'...और कितना गिरोगे' शिखर धवन ने शाहिद आफरीदी को लताड़ा, दी ये नसीहत
AajTak
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के बेतुके बयान पर अब भारतीय पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने हमला बोला है. धवन ने आफरीदी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के बेतुके बयान पर अब भारतीय पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने हमला बोला है. धवन ने आफरीदी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आफरीदी को लताड़ते हुए कहा कि और कितना गिरोगे...
धवन ने आफरीदी को लताड़ा
धवन ने आफरीदी को निशाने पर लेते हुए लिखा, 'कारगिल में भी हारया था, पहले से ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे, बेवज़ह कमेंट पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ. हमें हमारी भारतीय सेना पर बहुत गर्व है. भारत माता की जय! जय हिंद!' धवन ने ये पोस्ट आफरीदी को टैग करते हुए लिखी.
ओवैसी ने भी दिखाया था आईना
दरअसल, आफरीदी ने पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले का दोष भारतीय सेना पर मढ़ा था और कहा कि वे आतंकवादियों से अपने नागरिकों की रक्षा करने में असमर्थ हैं. अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शाहिद आफरीदी को खरी-खरी सुनाई है. ओवैसी ने शाहिद आफरीदी को जोकर कहकर संबोधित किया. ओवैसी से शाहिद आफरीदी के बयान पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि जोकर का नाम मत लो.
यह भी पढ़ें: शाहिद आफरीदी ने की भारत पर अनर्गल टिप्पणी... तो फूटा असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सा, बोले- जोकर का नाम मत लो

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












