
ऑस्ट्रेलिया में कट्टरपंथ का शिकार होते हिंदू मंदिर, एक पखवाड़े में 3 में तोड़फोड़, क्या है खालिस्तान कनेक्शन
Zee News
हाल के हफ्तों में मेलबर्न में हिंदू पूजा स्थलों के खिलाफ बर्बरता की तीन घटनाएं हुई हैं.
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणपूर्वी राज्य विक्टोरिया में एक पखवाड़े में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ का तीसरा मामला सामने आया है. मीडिया में सोमवार को आई खबर के अनुसार, विक्टोरिया स्थित मंदिर में कथित तौर पर 'खालिस्तान समर्थकों' ने तोड़फोड़ की है और वहां दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे.
ऑस्ट्रेलिया टुडे वेबसाइट के मुताबिक, मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क में स्थित 'हरे कृष्ण मंदिर' के रूप में प्रसिद्ध ‘इस्कॉन’ मंदिर की दीवारों को तोड़ दिया गया और वहां भारत विरोधी नारे लिखे गए. इस्कॉन मंदिर के संचार निदेशक भक्त दास ने कहा, 'हम पूजा स्थल के सम्मान की इस घोर उपेक्षा से हैरान और नाराज हैं.'
More Related News
