
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ODI क्रिकेट से भी संन्यास लेंगे विराट कोहली-रोहित शर्मा? सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब
AajTak
विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल में जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है और वो सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 302 ओडीआई मैचों में 57.88 की औसत से 14181 रन बनाए हैं,
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा के ओडीआई करियर को लेकर अटकलों का बाजा गर्म है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि ये दोनों दिग्गज इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे.कोहली और रोहित टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं, ऐसे में दोनों सिर्फ एक फॉर्मेट में भारत के लिए खेलने के योग्य हैं.
अब रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भी रिएक्शन सामने आया है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी भी फैसले की कोई जानकारी नहीं है. सौरव गांगुली का मानना है कि केवल परफॉर्मेंस ही तय करेगा कि वे कितने समय तक खेलेंगे.
यह भी पढ़ें: ODI में विराट कोहली-रोहित शर्मा का क्या होगा? BCCI ने नहीं खोले पत्ते, अभी T20 वर्ल्ड कप पर फोकस
सौरव गांगुली ने एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड इवेंट के दौरान कहा, 'मुझे इसकी जानकारी नहीं है. मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता. यह कहना मुश्किल है. जो भी अच्छा प्रदर्शन करेगा, वह खेलेगा. अगर वे अच्छा करते हैं, तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए. विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड शानदार है, रोहित शर्मा का भी ऐसा ही है. दोनों ही सीमित ओवर्स क्रिकेट में शानदार रहे हैं.'
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कब होंगे वनडे मुकाबले? भारतीय टीम को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा. फिर 22 अक्टूबर को एडिलेड और 25 अक्टूबर को सिडनी में मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीरीज को कुछ लोग विराट कोहली और रोहित शर्मा के संभावित विदाई के तौर पर देख रहे हैं.
विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल में जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है और वो सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 302 ओडीआई मैचों में 57.88 की औसत से 14181 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल रहे. उधर रोहित शर्मा के नाम ओडीआई सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (269) का रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित ने 273 ओडीआई मैचों में 48.76 के एवरेज से 11168 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से 32 शतक और 58 अर्धशतक निकले.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.









