
ऐसा गंदा डोनेशन कौन देता है? भड़के चैरिटी शॉप ने जारी की चेतावनी
AajTak
वेल्स में कपड़े, बच्चों के खिलौने, बंद टॉयलेटरीज़, घरेलू सामान जैसे चीजों का दान शहर भर में चैरिटी दुकानों पर लिया जाता है. लेकिन एक चैरिटी शॉप ने लोगों को गंदा डोनेशन देने को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है.
अनाथालय, वृद्धाश्रम और चैरिटी शॉप में अक्सर लोग जरूरत का सामान दान करते हैं. इसमें कपड़े, खिलौने, रोजमर्रा की जरूरी चीजें शामिल होती हैं. लेकिन साउथ वेल्स के स्वानसिया में चिल्ड्रन चैरिटी शॉप बर्नांडो में लोग ऐसी चीजें दान कर रहे हैं कि आखिरकार शॉप को चेतावनी जारी करनी पड़ी है.
'सोच- समझकर चीजें दान करें'
यहां के वर्कर्स ने कहा- हमें यकीन नहीं होता, लोग यहां पर सेक्स टॉय जैसी चीजें दान कर रहे हैं. चैरिटी ने इससे चिढ़कर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- कृप्या सोच- समझकर चीजें दान करें ये बच्चों का चैरिटी शॉप है.
'आपकी गंदी चीजें आपको वापस भेज सकते हैं'
उन्होंने आगे लिखा- कपड़े, बच्चों के खिलौने, बंद टॉयलेटरीज़, घरेलू सामान जैसे चीजों का दान शहर भर में चैरिटी दुकानों पर लिया जाता है, क्योंकि ये एडल्ट चीजें नहीं हैं. लेकिन हम आपको याद दिलाना चाहेंगे कि यहां सीसीटीवी है और हम आपकी दान की हुई गंदी चीजें आपको वापस भेज सकते हैं.
इस पोस्ट पर अन्य लोग भी ढेरों कमेंट करने लगे. किसी ने लिखा- किसी जरूरतमंद के लिए कुछ बेहतर नहीं कर सकते तो ऐसा मजाक न करें. वहीं कई लोग अपने दोस्तों को मजे लेते हुए इस पोस्ट में टैग करने लगे.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












