
एमपॉक्स बीमारी बनी ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी, क्यों अफ्रीका और एशिया से फैलती रहीं ज्यादातर संक्रामक बीमारियां?
AajTak
कई देशों से फैलते-फैलते एमपॉक्स वायरस पड़ोसी देश पाकिस्तान तक आ चुका. हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इसे इंटरनेशनल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी कह दिया. बेहद खतरनाक कहलाता एमपॉक्स अफ्रीका से निकला है. वैसे ज्यादातर संक्रामक बीमारियों की शुरुआत अफ्रीका और एशिया से ही होती रही.
बीते दो सालों के भीतर दूसरी बार एमपॉक्स यानी मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया जा चुका. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इसके मरीज दिख रहे हैं. इस बीच ये बात भी उठ रही है कि संक्रामक बीमारियां अक्सर अफ्रीकी या एशियाई देशों से दस्तक देती रहीं. मंकीपॉक्स के अलावा, कोरोना वायरस, जीका और इबोला जैसी बीमारियां सबसे पहले अफ्रीका या एशिया में दिखीं.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के डिसीज आउटब्रेक न्यूज के अनुसार, ग्लोबल स्तर पर डराने वाली बीमारियों में से अधिकतर का सोर्स या तो अफ्रीका है या एशिया. वहीं जानवरों से इंसानों में फैलने वाली बीमारियां अफ्रीका में ज्यादा दिख रही हैं. साल 2012 से लेकर 10 सालों के भीतर इसमें 63 प्रतिशत बढ़त हुई. इन्हीं 10 सालों में यहां 18 सौ से ज्यादा ऐसी बीमारियां आईं जो संक्रामक थीं, या जिन्हें नया कहा जाए.
कौन सी बीमारियां अफ्रीका से आईं एंथ्रेक्स, एविएन इंफ्लूएंजा, कॉलेरा, क्रीमियन कांगो हेमोरेजिक फीवर, डेंगू, हेपेटाइटिस बी, सी और ई, मंकीपॉक्स, प्लेग, रिफ्ट वैली फीवर, यलो फीवर और जीका वायरस. इस आउटब्रेक में 70% बीमारियां इबोला और दूसरे वायरल हेमोरेजिक फीवर वाली थीं, जबकि डेंगू, एंथ्रेक्स, प्लेग और मंकीपॉक्स समेत बाकी बीमारियां 30% रहीं.
एशिया में भी खासकर चीन से कई आउटब्रेक दिखते रहे. जैसे कोरोना को ही लें तो इसकी शुरुआत वुहान प्रांत से हुई. इससे पहले भी कई संक्रामक बीमारियां, जैसे ब्लैक डेथ और एशियन फ्लू का सोर्स यही देश बना. सार्स (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम) जिसमें मृत्युदर काफी ज्यादा है, ये भी दक्षिण चीन में पहली बार दिखा.
अफ्रीकी देशों और एशिया में चीन से क्यों बीमारियां फैलती रहीं, इसके कई कारण हो सकते हैं. इसमें सबसे पहला है, यहां की आबादी. वर्ल्ड बैंक के अनुसार, केवल एशिया और पैसिफिक में ही दुनिया की 60 फीसदी आबादी रहती है. वहीं अब यहां माइग्रेशन भी हो रहा है. नए आ रहे लोगों को बसाने के लिए जंगल काटे रहे हैं. इस प्रोसेस में लोग जंगली जानवरों के सीधे संपर्क में आते हैं. इनमें हजारों ऐसे वायरस होते हैं, जो इंसानों पर हमला कर सकते हैं.

बांग्लादेश में आगामी 12 फरवरी के चुनाव से पहले अमेरिकी राजदूत की जमात-ए-इस्लामी प्रमुख डॉ शफीकुर रहमान से मुलाकात ने सियासी हलकों में हलचल बढ़ा दी है. इस बातचीत का फोकस चुनाव, राज्य सुधार, अर्थव्यवस्था, व्यापार और रोहिंग्या संकट पर रहा. अमेरिका की जमात से बढ़ती नजदीकियों को आगामी चुनाव में उसके संभावित बड़े रोल से जोड़कर देखा जा रहा है.

अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में हाल में एक संघीय अधिकारी की गोली से नर्स एलेक्स जेफ्री प्रेटी की मौत हो गई थी. जिसके बाद से अमेरिका में पुलिस और फेडरल एजेंसियों की कार्रवाई, विरोध-प्रदर्शनों में जाने वालों और आम नागरिकों की जान की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच वॉशिंगटन में प्रेटी की याद में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. देखें अमेरिका से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

लेकिन अब ये कहानी उल्टी घूमने लगी है और हो ये रहा है कि अमेरिका और चीन जैसे देशों ने अमेरिका से जो US BONDS खरीदे थे, उन्हें इन देशों ने बेचना शुरू कर दिया है और इन्हें बेचकर भारत और चाइना को जो पैसा मिल रहा है, उससे वो सोना खरीद रहे हैं और क्योंकि दुनिया के अलग अलग केंद्रीय बैंकों द्वारा बड़ी मात्रा में सोना खरीदा जा रहा है इसलिए सोने की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हो रही हैं.

इस वीडियो में जानिए कि दुनिया में अमेरिकी डॉलर को लेकर कौन सा नया आर्थिक परिवर्तन होने वाला है और इसका आपके सोने-चांदी के निवेश पर क्या प्रभाव पड़ेगा. डॉलर की स्थिति में बदलाव ने वैश्विक बाजारों को हमेशा प्रभावित किया है और इससे निवेशकों की आर्थिक समझ पर भी असर पड़ता है. इस खास रिपोर्ट में आपको विस्तार से बताया गया है कि इस नए भूचाल के कारण सोने और चांदी के दामों में क्या संभावित बदलाव आ सकते हैं तथा इससे आपके निवेश को कैसे लाभ या हानि हो सकती है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिटेन के पीएम की मेजबानी करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून तभी सच में असरदार हो सकता है जब सभी देश इसका पालन करें. राष्ट्रपति शी ने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि अगर बड़े देश ऐसा करेंगे नहीं तो दुनिया में जंगल का कानून चलेगा. विश्व व्यवस्था जंगल राज में चली जाएगी.








