
एक महीने का इंतजार, फिर 1 नवंबर को OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री
AajTak
अगर आप भी OLA Electric scooter खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी आपको महीने भर का इंतजार करना पड़ेगा. इसकी अगली बिक्री 1 नवंबर को फिर से शुरू होगी. इससे पहले कंपनी ने 15 सितंबर से स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग शुरू की थी, जो 16 सितंबर तक चली.
अगर आप भी OLA Electric scooter खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी आपको महीने भर का इंतजार करना पड़ेगा. इसकी अगली बिक्री 1 नवंबर को फिर से शुरू होगी. इससे पहले कंपनी ने 15 सितंबर से स्कूटर की आधिकारिक बुकिंग शुरू की थी, जो 16 सितंबर तक चली.
दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric scooter) को लेकर जबर्दस्त दीवानगी देखी जा रही है. दरअसल, 15 सितंबर को शुरू हुई Ola Scooter की बिक्री में कंपनी ने पहले दिन 600 करोड़ रुपये से ज्यादा के स्कूटर बेच डाले. उसके अगले दिन भी ग्राहकों ने 500 करोड़ रुपये के यह स्कूटर खरीदे.
ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने ट्वीट के जरिये बताया कि सेल का दूसरा दिन पहले दिन से भी शानदार रहा. 2 दिन में 1100 करोड़ रुपये की बिक्री पार हो गई. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कंपनी ने अभी दो मॉडल एस1 और एस1 प्रो बाजार में उतारे हैं. भाविश अग्रवाल की मानें तो कंपनी ने हर सेकेंड 4 स्कूटर्स की बिक्री की है.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












