
उर्फी जावेद और राखी सावंत ने दिए अलग अंदाज में पोज, दोनों को साथ देख यूजर्स बोले- गुरु और चेला एक साथ
ABP News
राखी सावंत और उर्फी जावेद दोनों ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. दोनों इस बार साथ में नजर आईं हैं. उनकी वीडियो वायरल हो रही है.
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद इस समय हर जगह छाई हुई हैं. उर्फी अपने अजीबो-गरीब आउटफिट की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. जब ये सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली एक्ट्रेस एक साथ आ जाएं तो धमाल ही होना होता है. बहुत से लोग कहते हैं कि उर्फी और राखी एक से हैं क्योंकि दोनों का ड्रेसिंग सेंस काफी हद तक एक जैसा होता है. अब दोनों साथ में नजर आईं हैं. दोनों ने साथ में पैपराजी के लिए पोज किया. राखी और उर्फी की साथ में तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.
उर्फी और राखी ने साथ में फोटोग्राफर्स के लिए पोज किया और वुमेंस डे की बधाइयां दी. महिला दिवस की बधआई देने के बाद राखी ने आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का डायलॉग भी बोला. उन्होंने कहा- किसी से डरने का नहीं.. उर्फी और राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कई लोग दोनों को साथ में देखकर ट्रोल कर रहे हैं तो कई लोग तारीफ कर रहे हैं.
