
उत्तर प्रदेश की 73 साल की डांसिंग दादी ने लगाए माधुरी संग ठुमके, मिलने लगे शोज के ऑफर्स
AajTak
डांसिंग दादी ने कहा- मुझे डांस करने का बहुत शौक था. पिताजी को डांस नहीं पसंद था. लेकिन मैंने संगीत की सारी शिक्षा अपने पिताजी से ली. हरमोनियम से ले कर तबला, सितार सब मैंने सीखा. लेकिन डांस मेरा शौकिया था. मैंने कोई ट्रेनिंग तो नहीं ली लेकिन कथक का बेसिक जरूर सीखा था.
सोशल मीडिया आज के दौर का वो प्लेटफॉर्म है जो किसी को भी फर्श से अर्श तक रातोरात पहुंचा देता है. मुंबई में अपने बेटे के साथ रह रही रवि बाला जी बताती हैं कि मेरा जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था. मेरे पिता एक संगीतकार थे तो बचपन से ही मेरे घर में संगीत की क्लासेज चला करती थी. तो माहौल भी वैसा ही बना रहता था. लेकिन मुझे डांस करने का बहुत शौक था. पिताजी को डांस नहीं पसंद था. लेकिन मैंने संगीत की सारी शिक्षा अपने पिताजी से ली. हरमोनियम से ले कर तबला, सितार सब मैंने सीखा. लेकिन डांस मेरा शौकिया था. मैंने कोई ट्रेनिंग तो नहीं ली लेकिन कथक का बेसिक जरूर सीखा था. मुरादाबाद की रहने वाली 73 वर्षीय रवि बाला शर्मा जी ने आजतक को बताया की कैसे उनका डांस के प्रति लगाव आज भी उन्हें लड़ने की ताकत देता हैMore Related News

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












