
ईरान-इजराइल में सीधी जंग! परमाणु ठिकानों पर हमले, चरम पर पहुंचा तनाव, देखें
AajTak
ईरान और इजराइल के बीच सैन्य तनाव बढ़ गया है; इजराइल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के तहत ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए, जवाब में ईरान ने 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस थ्री' के अंतर्गत मिसाइलें दागीं. इजराइली प्रधानमंत्री ने अपने सैन्य अभियान को 'इतिहास का सबसे बड़ा अभियान' बताया, जबकि ईरानी सर्वोच्च नेता ने कहा कि इजराइल ने जंग की शुरुआत की है. देखें...

ईरान धधक रहा है. लाखों प्रदर्शनकारी तेहरान समेत तमाम कई शहरों की सड़कों पर हैं. देश में लगातार उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. खामेनेई का विरोध कर रहे लोगों ने देश की सत्ता में बदलाव होने तक डटे रहने का फैसला किया है. वहीं, खामेनेई इस बगावत को अमेरिका को खुश करने का तरीका बता रहे हैं. वहीं ईरान में जबरदस्त उबाल के बीच ट्रंप ने आजादी का जिक्र कर ईरान की सत्ता को सीधा और सख्त संदेश दिया है. देखें विशेष.

अमेरिका और लैटिन अमेरिकी देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो को ‘क्यूबा का राष्ट्रपति’ बनाए जाने की बात को 'अच्छा आइडिया' बताया और क्यूबा को अमेरिका से समझौता करने की चेतावनी दी है. सोशल मीडिया पर किए गए इस दावे को ट्रंप ने शेयर करते हुए समर्थन जताया. हालांकि इसके पीछे किसी आधिकारिक नीति या योजना का कोई सबूत नहीं है.











