
इस नवंबर दो बार आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान! दोहा में होगी भिड़ंत, फाइनल में फिर टक्कर संभव
AajTak
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस महीने एसीसी राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट (ACC Rising Stars tournament) में एक बार तो भिड़ेंगी ही, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि दोनों देश कुल 2 बार एक-दूसरे से भिड़ सकते हैं. क्योंकि टूर्नामेंट का शेड्यूल इस तरह बना है कि इस टूर्नामेंट में दो बार भारत और पाकिस्तानी की टीमें एक दूसरे के सामने सामने आ सकती हैं.
एसीसी राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट (ACC Rising Stars tournament) 14 नवंबर से शुरू हो रहा है. इसमें भारत-पाकिस्तान भिड़ंत 16 नवंबर को होनी है. पहले एसीसी इमर्जिंग टीमें एशिया कप के नाम से जाने जाने वाला यह टूर्नामेंट अब टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 14 नवंबर से होगी, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा.
लेकिन यहां थोड़ी रुकिए, इस टूर्नामेंट में यह लीग मुकाबला तो दोनों देशों के बीच खेला जाएगा, वहीं इस टूर्नामेंट का शेड्यूल को जब हमने देखा तो समझ आया कि दोनों ही चिर प्रतिद्वंद्वियों के दो मुकाबले इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे से हो सकते हैं. दोनों ही देशों के बीच इस टूर्नामेंट का 23 नवंबर को होने वाला फाइनल मुकाबला भी हो सकता है.
भारत और पाकिस्तान की टीम दो बार इस टूर्नामेंट में कैसे भिड़ सकती हैं तो वो समझें. ग्रुप A में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग, श्रीलंका की टीम है. वहीं ग्रुप B में भारत, ओमान, पाकिस्तान, यूएई की टीम है.
21 नवंबर को दो सेमीफाइनल हैं. पहले सेमीफाइनल में ग्रुप A की नंबर 1 टीम बनाम ग्रुप B की नंबर 2 टीम के बीच भिड़ंत होगी, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप B की नंबर 1 टीम बनाम ग्रुप A की नंबर 2 टीम है. इसके बाद फाइनल में 23 नवंबर को भिड़ंत होगी.
चूंकि ग्रुप बी में भारत और पाकिस्तान के अलावा ओमान और यूएई जैसी कमजोर टीमें हैं. ऐसे में यह माना जा सकता है कि ओमान और यूएई सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएंगी. ऐसे में भारत और पाकिस्तान की टीम ग्रुप बी की दो टीमें होगी, जो ग्रुप ए की दो टीमों से सेमीफाइनल में भिड़ेंगी. जिसके बाद अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में जीत दर्ज करती हैं, तो वो फाइनल मुकाबला खेल सकती हैं.
India 'A' have announced a formidable squad for the upcoming #DPWorldAsiaCupRisingStars2025. Can Jitesh Sharma guide his team to a winning campaign? 🇮🇳#ACC pic.twitter.com/EE9Y4qCdyG

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












