)
इन कंपनियों को रक्षा आपूर्ति शृंखला में भारत की संभावनाओं पर भरोसा, आयात बढ़ाने पर कर रहीं विचार
Zee News
वैश्विक दिग्गज कंपनियां एयरबस, रॉल्स रॉयस, सफ्रान और कोलिन्स एयरोस्पेस भारत से आयात बढ़ाने पर विचार कर रही हैं. इन चार कंपनियों के प्रमुख अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह बात कही.
नई दिल्लीः वैश्विक दिग्गज कंपनियां एयरबस, रॉल्स रॉयस, सफ्रान और कोलिन्स एयरोस्पेस भारत से आयात बढ़ाने पर विचार कर रही हैं. इन चार कंपनियों के प्रमुख अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह बात कही. 'वैश्विक निवेशक सम्मेलन - इन्वेस्ट कर्नाटक-2025' के दौरान 'भारत का मूल: वैश्विक एएंडडी सोर्सिंग के भविष्य को आकार देना' विषय पर समूह चर्चा में उन्होंने वैश्विक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और रक्षा आपूर्ति शृंखला में भारत की संभावनाओं पर विश्वास व्यक्त किया.

AMCA Mark-2 Engine: भारत को AMCA फाइटर जेट के लिए सैफ्रान एक ऐसा इंजन देगा, जो AMCA मार्क-2 में फिट बैठ जाए. यह एक ऐसा ताकतवर इंजन होगा, जो बिना आफ्टरबर्न सूपरक्रूज उड़ान भरेगा. इस इंजन का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जब भी भारत 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट बनाएगा तो इसी इंजन को अपग्रेड करके इस्तेमाल कर सकता है.

Bharat Ki Udaan 2.0: देश की राजधानी दिल्ली में जी भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारत की उड़ान 2.0 में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पंजाब की शिक्षा व्यवस्था व सुधार के किए जा रहे प्रयासों पर मुखर होकर बातचीत की. साथ ही बताया कि कैसे गांव के सहयोग से ड्रग्स माफियाओं पर पंजाब सरकार शिकंजा कस रही है.

IAF on SU-57: भारत की तरफ से SU-57 डील को लेकर रूस को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 114 राफेल खरीदने पर फोकस कर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह रूस का युद्ध में होना है. हालांकि रूस को भारत निराश नहीं करेगा. इसलिए 40 से 60 SU-57 खरीदेगा, जिससे भारत के पास भी स्टेल्थ क्षमता मौजूद रहे. साथ ही AMCA के आने तक 4 और 5 वीं पीढ़ी के गैप को भर सके.










