
इजरायल ने माना उसकी गोली से मरा पत्रकार फिर नहीं देगा सैनिक को सजा, जानें क्यों
Zee News
यरुशलम. इजराइली सेना ने सोमवार को कहा कि उसकी जांच के अनुसार, अल-जजीरा के एक अनुभवी पत्रकार को एक सैनिक ने गलत तरीके से गोली मार दी. एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के मुताबिक, सेना के शीर्ष कानूनी अधिकारी इस घटना की आपराधिक जांच शुरू नहीं करेंगे.
यरुशलम. इजराइली सेना ने सोमवार को कहा कि उसकी जांच के अनुसार, अल-जजीरा के एक अनुभवी पत्रकार को एक सैनिक ने गलत तरीके से गोली मार दी. एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के मुताबिक, सेना के शीर्ष कानूनी अधिकारी इस घटना की आपराधिक जांच शुरू नहीं करेंगे. इसी वजह से न तो सैनिक और न ही उसकी कमान में किसी को सजा भुगतनी पड़ेगी.
फलस्तिनियों ने इजरायल को ठहराया था जिम्मेदार बता दें कि मई में अधिकृत वेस्ट बैंक में इजरायली सैन्य छापेमारी की रिपोर्टिंग करते हुए को शिरीन अबू अकलेह की मौत हो गई थी. फलस्तीनियों ने इस हत्या के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया था.
