
आ गया ChatGPT Search, ऐसे करेगा काम और क्या Google सर्च की बढ़ेंगी मुश्किलें?
AajTak
OpenAI कंपनी ने अपना अब तक का सबसे बड़ा अपडेट यानी ChatGPT Search लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस प्रोडक्ट को अलग से लॉन्च करने की जगह एक फीचर के रूप में शामिल कर दिया है, जिसकी मदद से इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हो गया है. यहां आज आपको ChatGPT Search इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं.
OpenAI कंपनी ने बड़ा अपडेट यानी ChatGPT Search को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस प्रोडक्ट को अलग से लॉन्च करने की जगह एक फीचर के रूप में एड कर दिया है. ऐसे में यूजर्स को अब ज्यादा बेहतर और एक्युरेट रिजल्ट मिल रहा है. यह Google Search से अलग काम करता है. chatGPT के इस फीचर की मांग लंबे समय हो रही थी और अब ये फीचर आ गया है.
अभी यह फीचर ChatGPT Plus और Team यूजर्स के लिए उपलब्ध है. जब हमने OpenAI की वेबसाइट पर लॉगइन किया, तो वहां ChatGPT Search का ऑप्शन दिया है, उस पर क्लिक करने के बाद Chrome Extension को भी इंस्टॉल करने का ऑप्शन नजर आया.
Chatgpt.com पर लॉगइन करने के बाद यूजर्स को सर्च बार में अटैचमेंट के पास Search आइकन नजर आएगा. अगर यूजर्स को किसी कंटेंट को इंटरनेट पर सर्च करना है, तो वह सर्च आइकन पर क्लिक करके डिटेल्स मांग खोज सकते हैं.
ChatGPT Search वेब के अलावा मोबाइल ऐप पर भी काम करता है. हालांकि अभी यह सर्विस सिर्फ ChatGPT Plus और Team यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिसे वे ट्राई भी कर सकते हैं. हालांकि आने वाले दिनों में इसका एक्सेस फ्री में भी करने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Microsoft Copilot में आया ChatGPT जैसा फीचर, चुटकियों में होगा भारी-भरकम काम
ChatGPT Search की सुविधा इसे इंटरनेट से रियल-टाइम और मौजूदा जानकारी प्राप्त करने के काबिल बनाती है. यहां ये Google और अन्य सर्च इंजन से अलग काम करता है. जहां दूसरे ब्राउजर यूजर्स को सिर्फ लिंक या वेबसाइट का सजेशन देते हैं, वहीं ChatGPT Search रिजल्ट को प्रोसेस करेगा और फिर उसका जवाब देगा. ChatGPT Search का यह रिजल्ट हाल ही के डेटा के आधार पर होगा.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












