
'आश्रम' में 'बाबा निराला' बन मिला प्यार, बॉबी देओल बोले- सिर्फ प्रकाश जी ने किया भरोसा
AajTak
बॉबी देओल ने अपने इंटरव्यू में फिल्म मेकर प्रकाश झा का धन्यवाद किया है क्योंकि उन्होंने उन्हें बाबा निराला जैसा किरदार आश्रम वेब सीरीज में प्ले करने का मौका दिया. साथ ही उन्होंने फैंस के प्यार की भी सराहना की और 'लॉर्ड बॉबी' टैग पर भी कमेंट किया.
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल के सितारे इन दिनों खूब चमक रहे हैं. एक समय था जब उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस तरस जाते थे. उन्हें काम मिलना बंद हो चुका था. लेकिन बॉबी की मेहनत भला कबतक उनकी सक्सेस का रास्ता रोक सकती थी. उन्होंने फिर दोबारा फिल्मों में काम करना शुरू किया और आते ही छा गए. उन्हें लगातार अपने काम के लिए सराहना मिलती आई है जिससे वो बहुत खुश हैं.
बॉबी देओल ने किया प्रकाश झा का शुक्रिया
न्यूज एजेंसी 'पीटीआई' को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी ने अपनी सक्सेस पर खुलकर बात की है. उन्होंने फिल्म मेकर प्रकाश झा का भी धन्यवाद किया है जिन्होंने उन्हें 'आश्रम' जैसी वेब सीरीज में बाबा निराला जैसा किरदार प्ले करने का मौका दिया. एक्टर ने कहा, 'आश्रम ने मेरी जिंदगी बदल दी. लोगों ने मुझे एक अलग किरदार में देखा. उन्होंने कहा कि बॉबी देओल विलेन वाले रोल्स भी प्ले कर सकता है या बॉबी देओल ऐसा भी कर सकता है. जिस वक्त मैं अपनी लाइफ में कुछ नहीं था तब कोई भी मुझपर भरोसा नहीं कर रहा था, लेकिन प्रकाश जी ने वो भरोसा दिखाया.'
'अभी दोबारा मेरी इमेज लोगों में विलेन वाले रोल्स करने की बन गई है. मैं कोशिश कर रहा हूं कि इस इमेज को तोड़ सकूं. ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ मेन लीड प्ले करना चाह रहा हूं. जो किरदार मैं प्ले कर रहा हूं वो मेरी काबिलियत के बाहर के हैं. शुरुआत में मैं थोड़ा शरमा रहा था क्योंकि मैं ऐसे रोल्स में अपने आप को ढाल रहा हूं जिसका मतलब यही होगा कि मुझे अपने आप को और पुश करना होगा और बहुत मेहनत करनी होगी.'
'लॉर्ड बॉबी' बुलाने पर अच्छा फील करते हैं बॉबी देओल
बॉबी ने आगे फैंस के रिएक्शन पर भी बात की. उन्होंने कहा कि जब लोग उन्हें 'लॉर्ड बॉबी' बुलाते हैं तब उन्हें एहसास होता है कि उनका काम लोगों को अच्छा लगा है. एक्टर ने कहा, 'ये उनका प्यार है जो उन्होंने मुझे दिया है. और ये उनकी तरफ से बहुत खास है कि वो मुझे लॉर्ड बुलाते हैं. लेकिन ये सब शुरू ट्रोल करने के इरादे से हुआ था. मगर बाद में ये पूरा पॉजिटिव लाइट में बदल गया. मैंने अपने करियर में उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक समय लोग मेरा मजाक बनाते थे. लेकिन फिर उन्होंने मेरी मेहनत की सराहना की और अब लोग सचमुच मुझे अच्छा काम करते देखना चाहते हैं.'

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











