
आम अफगानियों के साथ Rescue Flight में सवार होकर ब्रिटेन पहुंच गया तालिबानी, ऐसे हुई साजिश नाकाम
Zee News
अफगानिस्तान में रेस्क्यू मिशन के दौरान अमेरिका और ब्रिटेन ने बड़ी संख्या में अफगानियों को एयरलिफ्ट किया था. अब ब्रिटेन में एक अफगानी को तालिबान के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी रेस्क्यू विमान में सवार होकर ब्रिटेन पहुंच गया था.
लंदन: अफगानिस्तान (Afghanistan) के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर जो आशंका जताई गई थी, वो सही साबित होती नजर आ रही है. ब्रिटेन पुलिस (British Police) ने तालिबान (Taliban) से रिश्ते के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. ये शख्स काबुल से ब्रिटिश विमान में सवार होकर यहां पहुंचा था. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार 33 वर्षीय शख्स के जिहादी लिंक की बात सामने आई है. बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान डिफेंस एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई थी कि आतंकी आम अफगानियों के रूप में ब्रिटेन पहुंचकर तबाही मचा सकते हैं. ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने गिरफ्तार शख्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. केवल इतना बताया है कि अफगानिस्तान से एयरलिफ्ट करने के बाद उसे मैनचेस्टर के एक होटल में अपने परिवार के साथ क्वारांटाइन किया गया था. आरोपी अफगान स्पेशल फोर्स कमांडो के रूप में ब्रिटिश सेना के साथ काम करता था और उसके तालिबान के साथ भी रिश्ते थे.More Related News
