
आज से GST 2.0 लागू, आपस में भिड़े पार्टी प्रवक्ता; देखिए
AajTak
आज से जीएसटी 2.0 के रिफॉर्म लागू हो चुके है. जिससे अब आम जनता को काफी राहत मिलने का अनुमान है. एक बहस के दौरान स्वदेशी अभियान पर गहन चर्चा हुई. एक पक्ष ने इसके परिणामस्वरूप बुनियादी ढांचे में हुए बड़े निवेश को सरकार की सफलता बताया. वहीं, दूसरे पक्ष ने असफल बताया. स्वदेशी अभियान पर भी तीखी बहस हुई.

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.











