
अलीगढ़: फल की जगह बंटा गाजर-मटर, हेडमास्टर सस्पेंड, मिड-डे मील में की थी गड़बड़ी
AajTak
अलीगढ़ के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को फल बांटे जाने थे, लेकिन उन्हें फल की जगह सब्जियां दे दी गईं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए. जांच के बाद स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया.
अलीगढ़ के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को फल बांटे जाने थे, लेकिन उन्हें फल की जगह सब्जियां दे दी गईं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए. जांच के बाद स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला? यह मामला अलीगढ़ के बिजौली ब्लॉक स्थित सिरसा कंपोजिट विद्यालय का है. बेसिक शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार, सोमवार को स्कूलों में बच्चों को फल वितरित किया जाना अनिवार्य है. लेकिन इस स्कूल में फल की जगह सब्जियां बांट दी गईं. जैसे ही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.
BSA ने लिया एक्शन बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राजेश कुमार सिंह ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई गई, जिसमें सामने आया कि स्कूल प्रबंधन ने मिड-डे मील योजना के नियमों का उल्लंघन किया है. इसके अलावा, स्कूल में पढ़ाई का माहौल भी संतोषजनक नहीं पाया गया.
वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई बताया जा रहा है कि यह वीडियो फरवरी का है, लेकिन इस पर कार्रवाई अब की गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर सिरसा कंपोजिट विद्यालय के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है.
शिक्षा विभाग की सख्ती इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को चेतावनी दी है कि वे मिड-डे मील योजना के नियमों का कड़ाई से पालन करें. इससे पहले भी कई जिलों में मिड-डे मील को लेकर लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं, जिन पर कार्रवाई की गई है.

अरब देशों ने 56 हजार पाकिस्तान के भिखारियों को उनके देश डिपोर्ट कर दिया. अक्सर पाकिस्तान से तीर्थ के लिए सऊदी अरब और UAE जैसे देश जाने वाले लोग वहां भीख मांगने लगते हैं. यह पूरा काम संगठित तौर पर होता है. पाकिस्तान से लेकर मिडिल-ईस्ट तक इसका पूरा नेटवर्क फैला हुआ है. ऐसे में समझते हैं पाकिस्तान के भिखारियों की कमाई का पूरा अंकगणित.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वेल-फर्निश्ड घर पूरा का पूरा ट्रक पर लदा हुआ सड़क से गुजरता नजर आ रहा है. आमतौर पर लोग घर बदलते वक्त सामान शिफ्ट करते हैं, लेकिन यहां तो छत, दीवारें और खिड़कियों समेत पूरा घर ही शिफ्ट किया जा रहा है. इस अनोखे नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है











