)
अमेरिका ने नागासाकी पर गिराया 'फैट बॉय' परमाणु बम, 70000 लोगों की गई जान; जानें 9 अगस्त का इतिहास
Zee News
9th August History: 9 अगस्त का दिन… इतिहास के कैलेंडर पर एक ऐसा पड़ाव है, जो संघर्ष, आज़ादी और विनाश के धागों से बुना गया है. यह वो तारीख है जब भारत ने अंग्रेज़ी हुकूमत को चुनौती दी और दुनिया ने युद्ध की विभीषिका का दूसरा सबसे बड़ा मंजर देखा.
Today History: इतिहास की कुछ तारीखें सिर्फ घटनाओं को दर्ज नहीं करतीं, बल्कि वे एक नए युग की शुरुआत का ऐलान करती हैं. 9 अगस्त भी एक ऐसी ही तारीख है, जिसने मानव जाति के लिए महत्वपूर्ण मोड़ साबित किए. यह वो दिन है जब महात्मा गांधी के 'करो या मरो' के आह्वान पर भारत ने 'भारत छोड़ो आंदोलन' की शुरुआत की, जिसने ब्रिटिश राज की नींव हिला दी. इसी तारीख को, द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम दिनों में, दुनिया ने नागासाकी पर हुए परमाणु हमले की त्रासदी देखी, जिसने हजारों बेगुनाहों की जान ले ली.
More Related News
