
अब OnePlus Nord 2 का चार्जर फटा बम की तरह, सॉकेट में जैसे ही लगाया तो हुआ कुछ ऐसा, यूजर बोला- 'मैं जिंदा हूं, लेकिन...'
Zee News
OnePlus अब फिर गलत वजह से चर्चा में है. इस बार OnePlus Nord 2 का चार्जर फट गया. यूजर ने ट्विटर पर यह जानकारी दी और कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. आइए जानते हैं आखिर हुआ क्या...
नई दिल्ली. OnePlus का लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord 2 गलत वजह से चर्चा में रहा है. दो बार फोन के फटने के मामले सामने आए हैं. दोनों ही मामलों में कंपनी ने बैटरी पर एक्सटर्नल फोर्स की वजह बताई थी. अब एक नई घटना सामने आई है, इस बार OnePlus Nord 2 का चार्जर बम की तरह फट गया. यूजर ने ट्विटर के जरिए यह बात सामने रखी. उन्होंने कंपनी से जवाब मांगा है. आइए जानते हैं आखिर हुआ क्या...
स्मार्टफोन के मालिक जिमी जोस ने ट्विटर पर इस घटना को बताया और कुछ तस्वीरें शेयर कीं. जोस के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड 2 चार्जर को सॉकेट में प्लग किया गया था जब उसने तेज आवाज सुनी और देखा कि चार्जर के परखच्चे उड़ गए थे. लेकिन जोस ने पुष्टि की कि एडेप्टर अभी भी काम कर रहा है. साथ ही OnePlus Nord 2 भी ठीक काम कर रहा है.
