
अच्छे से अंगड़ाई भी नहीं ले सकते... बेंगलुरु में ₹25000 में मिल रहा ऐसा फ्लैट! वीडियो वायरल
AajTak
इंटरनेट पर बेंगलुरु के एक 1BR फ्लैट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सिर्फ एक शख्स के खड़े होने की जगह दिखाई गई है और इसका किराया है 25000 रुपये प्रति माह.
बेंगलुरु से एक शख्स ने 25 हजार रुपये प्रति माह रेंट पर मिलने वाले एक फ्लैट का वीडियो शेयर किया है, जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के पीछे की वजह इसका आकार है. ये फ्लैट इतना छोटा है कि एक शख्स ठीक से इसके अंदर हाथ भी सीधी कर सकता है.
बेंगलुरु में किराए में उछाल और जगह की कमी कोई नई बात नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक हालिया फ्लैट टूर वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी है. लोग ये देखकर हैरान हैं कि इतने तंग 1 BR फ्लैट का किराया 25,000 रुपये प्रति माह है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो इंस्टाग्राम पर @abhiskks_17 नाम के हैंडल से वीडियो शेयर किया गया है. इसकी शुरुआत कमरे के बीच में खड़े एक शख्स से होती है, जो अपनी दोनों बांहें फैलाए हुए है. कमरा इतना तंग है कि उनकी दोनों हाथ दीवारों को टच कर रही है.
किसी तरह कमरे में रह सकता है सिर्फ एक शख्स ऐसा करके लड़का कमरे की चौड़ाई को दिखाता है कि ये कितनी तंग है. फिर वह अपने पैरों से एक दीवार को छूकर और अपने हाथ से सामने की दीवार तक पहुंचकर कमरे की लंबाई को भी दिखाता है. यानी दोनों हाथ फैलाने के बराबर चौड़ाई और एक हाथ और पैर फैलाने जितनी लंबाई का सिर्फ एक कमरे का किराया इतना ज्यादा है.
बालकनी में भी एक इंसान के खड़ा रहने भर की जगह इसके बाद शख्स पहुंचता है बालकनी में, आश्चर्यजनक रूप से ये भी इतना छोटा है कि सिर्फ एक व्यक्ति यहां खड़ा हो सकता है. मजाकिया अंदाज में बात करते हुए, शख्स कहता है कि इतने छोटे कमरे के बहुत फायदे हैं - सामान नहीं ले पाओगे तो पैसा बचेगा. क्योंकि अगर सामान खरीदोगे तो रखोगे कहां? इससे होगा ये कि आप पैसे बचाएंगे. क्योंकि सामान रखने के लिए कोई जगह नहीं होगी.
आ रहे फनी रिएक्शंस इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर इस पर तुरंत रिएक्शंस आने लगे. यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मजेदार टिप्पणियां कीं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि इससे बड़ा तो मेरा टॉयलेट है. दूसरे ने कहा कि ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया.

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, धन दौलत का लग जाएगा अंबार
Saphala Ekadashi 2025: पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस साल 15 दिसंबर यानी कल सफला एकादशी का व्रत रखा जा रहा है. इस दिन सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु की आराधना करने पर सभी कार्यों में सफलता हासिल होती हैं. तो चलिए जानते हैं कि सफला एकादशी से किन राशियों पर श्रीहरि का आशीर्वाद बना रहेगा.

Aaj 14 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 14 दिसंबर 2025, दिन-रविवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि शाम 18.49 बजे तक फिर एकादशी तिथि , हस्त नक्षत्र शाम 08.18 बजे तक फिर चित्रा नक्षत्र, चंद्रमा- कन्या में रात 21.41 बजे तक फिर तुला में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.55 बजे से दोपहर 12.37 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 16.08 बजे से शाम 17.26 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.











