
'अगर भारत फाइनल में पहुंचा, तो यह चमत्कार होगा...', WTC को लेकर इस पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान
AajTak
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली करारी हार के बाद भारत के लिए डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में सफर काफी मुश्किल हो गया है. मौजूदा चक्र में भारतीय टीम को अब 9 टेस्ट मैच और खेलने हैं, जिसमें उसे काफी अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होगी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 408 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. ये भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार रही. इस हार के कारण भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 0-2 से गंवा दिया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरज हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025-27 के फाइनल में पहुंचने की भारत की राह काफी मुश्किल हो गई है.यह मौजूदा चक्र में भारत की चौथी टेस्ट हार है. अब डब्ल्यूटीसी की अंकतालिका में भारत पांचवें स्थान पर फिसल चुका है.
भारत के पास मौजूदा चक्र में कुल 9 टेस्ट मैच बचे हैं. भारत मौजूदा चक्र में अगस्त 2026 से पहले कोई टेस्ट नहीं खेलेगा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि अगर भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई कर भी गया, तो वह एक चमत्कार होगा. आकाश मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 प्रतिशत अंक लेना बहुत मुश्किल होगा.
हमारे 50 प्रतिशत से भी कम अंक: आकाश चोपड़ा आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "हम डब्ल्यूटीसी तालिका में पांचवें नंबर पर हैं. मुझे नहीं लग रहा है कि हम क्वालिफाई कर पाएंगे. अगर हम क्वालीफाई कर जाते हैं, तो यह चमत्कार होगा. हमें श्रीलंका में न्यूजीलैंड में मेजबान टीम्स का सामना करना है. फिर घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 प्रतिशत अंक हासिल करना लगभग असंभव है. हमारे पास अभी 50 प्रतिशत से भी कम अंक हैं, जो अच्छी बात नहीं है.'
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप (2025-27) की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल नंबर एक पर है, जिसके 100 प्रतिशत अंक हैं. साउथ अफ्रीका 75 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका (66.67 प्रतिशत) तीसरे , पाकिस्तान (50 प्रतिशत) चौथे और भारत (48.15 प्रतिशत) पांचवें नंबर पर है.
भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ में मजूबती बने रहने के लिए बाकी के 9 में से कम से कम 7 मैच जीतने होंगे. बता दें कि भारत को अगस्त 2026 में श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. फिर अक्टूबर-नवंबर के दौरान भारत को न्यूजीलैंड की धरती पर भी इतने ही मैच खेलने हैं. जबकि 2027 में जनवरी-फरवरी में भारतीय टीम अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में भाग लेगी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.








