Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर रेल हादसे के बाद लगातार चले राहत और बचाव कार्य चलते एक तरफ गाड़ियों का आवागमन शुरू हो चुका है. शनिवार तक बोगियों में फंसे सारे शव निकाल लिए गए थे. उससे पहले ही जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया था. इस बीच रेलवे ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के ड्राइवरों को लेकर अहम जानकारी दी है.
ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर राहुल गांधी ने एक बार फिर इशारों इशारों में सरकार पर निशाना साधा है. किसी का नाम लिये बिना न्यूयॉर्क में प्रवासियों को संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों ने कभी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ा लेकिन आज कोई सच स्वीकार करने के लिये तैयार नहीं है. न्यूयॉर्क के जेविट्स सेंटर में बालासोर हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क में अप्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी हर समस्या के लिए पीछे की घटना को जिम्मेदार ठहराते हैं. वे किसी भी सवाल के जवाब में तुरंत कहते हैं कि कांग्रेस ने 60 साल पहले ये किया था.
देशभर में पिछले कुछ दिनों से बारिश और हवाओं की वजह से मौसम में नर्मी और गर्मी से राहत है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजस्थान महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज (सोमवार) भी बारिश के साथ तेज आंधी की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम शुष्क रह सकता है.
पहलवान बीते 28 मई की घटना के बाद हरिद्वार में गंगा में अपने मेडल बहाने पहुंचे थे. यहां किसान नेता नरेश टिकैत ने पहुंचकर पहलवानों को मेडल बहाने से रोका और उनसे मेडल लेकर सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया था. इसके अलावा हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहलवानों के समर्थन में खापों की पंचायतें हो रही हैं. इस दौरान सभी से साथ आने की अपील भी की जा रही है.
बालासोर रेल एक्सीडेंट साइट पर रेल ट्रैक के रेस्टोरेशन का काम पूरा कर लिया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेस्टोरेशन वर्क के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब दोनों तरफ यानी अप और डाउन से रेल यातायात के लिए ट्रैक पूरी तरह तैयार है और क्लियर है. ये बताते बताते रेल मंत्री रो पड़े. लापता लोगों का जिक्र करते हुए बोले, हमारी जिम्मेदारी अभी पूरी नहीं हुई है.