
रूस के बाद अब यूक्रेन भी जाएंगे PM मोदी, क्या जंग खत्म करवाने में मध्यस्थ बनेगा भारत?
AajTak
लगभग एक महीने पहले पीएम मोदी ने इटली में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में जेलेंस्की से मुलाकात की थी. इस महीने की शुरुआत में जब पीएम मोदी रूस की यात्रा पर थे तब दोनों देश परमाणु ऊर्जा और जहाज निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवत: 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे, जहां वह यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. रूस के साथ युद्ध के बाद यह प्रधनमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है. पीएम मोदी ऐसे समय पर यूक्रेन जा रहे हैं जब कुछ दिनों पहले ही वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर मॉस्को से लौटे हैं.
पीएम मोदी ने की रूस की यात्रा
लगभग एक महीने पहले पीएम मोदी ने इटली में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में जेलेंस्की से मुलाकात की थी. इस महीने की शुरुआत में जब पीएम मोदी रूस की यात्रा पर थे तब दोनों देश परमाणु ऊर्जा और जहाज निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए.
रूस में पीएम मोदी को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में 'असाधारण योगदान' के लिए पुतिन द्वारा रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 'ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए पुतिन के निमंत्रण पर 8 जुलाई 2024 को रूस का दो दिवसीय दौरा किया था.
यूक्रेन ने रूस पर लगाए गंभीर आरोप
रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है. हालात ऐसे हैं कि ना तो रूस पीछे हटने को तैयार है और ना ही यूक्रेन घुटने टेकने को रजामंद है. हाल ही में यूक्रेन के एक युद्धबंदी सैनिक की पत्नी ने पुतिन की सेना पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे. लारिसा सालेवा नाम की यूक्रेन के एक युद्धबंदी सैनिक की पत्नी ने रूस पर मृत सैनिकों के अंग चुराकर उन्हें बेचने का आरोप लगाया है.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.









