पंजाब से 2017 में जाली पासपोर्ट के सहारे कनाडा फरार हुए गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके का कत्ल कर दिया गया है. सुक्खा दुनुके की कनाडा के विनिपिग में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सुक्खा दुनुके मोस्ट वांटेड आतंकी था. वह 41 आतंकवादियों और गैंगस्टरों की उस लिस्ट में भी शामिल था जिसे एनएआईए ने जारी किया था.
भारत और कनाडा के बीच बिगड़ते रिश्तों के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कनाडा आतंकवादी गतिविधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है. उसे अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के बारे में सोचने की जरूरत है.
जून 2023 में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या में भारत शामिल था. भारत ने कनाडा के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. कनाडा से सख्त लहजे में पेश आते हुए भारत ने कहा है कि ट्रूडो आरोप लगाने के बजाय सबूत साझा करें.
South Korea’s President Yoon Suk Yeol sounded a warning to fellow world leaders about the recent communication and possible cooperation between North Korea and Russia, saying any action by a permanent U.N. Security Council member to circumvent international norms would be dangerous and “paradoxical.”