
WTC Final: ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान, चैम्पियन बनने पर टीम इंडिया को मिलेंगे इतने करोड़
AajTak
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की विजेता और उपविजेता टीम को इनाम के तौर पर मिलेनी वाली राशि का ऐलान कर दिया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC का फाइनल साउथैम्पटन में 18-22 जून तक खेला जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की विजेता और उपविजेता टीम को इनाम के तौर पर मिलेनी वाली राशि का ऐलान कर दिया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC का फाइनल साउथैम्पटन में 18-22 जून तक खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड में से कोई एक विजेता और उपविजेता होगा. हालांकि अगर मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा. आईसीसी के मुताबिक, फाइनल जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 12 करोड़) और उपविजेता को करीब 6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. ड्रॉ की स्थिति में पुरस्कार राशि को दोनों टीमों के बीच बराबर बांटा जाएगा. वहीं, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को $450,000, चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को $350,000 और पांचवें स्थान की टीम को $200,000 मिलेंगे. जबकि बाकी की चार टीमों को $100,000 दिए जाएंगे.More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












