
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में फेरबदल, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई स्क्वॉड में शामिल, वॉशिंगटन सुंदर OUT
AajTak
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 स्क्वॉड में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला है. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होने के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसी बीच चयन समिति ने श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल कर लिया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को टी20 सीरीज भी खेलनी है. इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में दो बड़े बदलाव किए गए हैं. ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोट के कारण इस टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि तिलक वर्मा भी शुरुआती तीन टी20 मैचों से बाहर हो चुके हैं.
अब इस टी20 सीरीज के लिए श्रेेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया है. रवि बिश्नोई ने वॉशिंगटन सुंदर को रिप्लेस किया है. वहीं श्रेयस अय्यर को तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर पहले तीन टी20 मुकाबलों में उपलब्ध रहेंगे.
पहले वनडे के दौरान वडोदरा में गेंदबाज़ी करते समय सुंदर को लोअर रिब (पसलियों) में तेज दर्द महसूस हुआ. स्कैन और विशेषज्ञ डॉक्टर की जांच में उन्हें साइड स्ट्रेन की चोट की पुष्टि हुई। BCCI मेडिकल टीम ने उन्हें कुछ दिनों आराम की सलाह दी है, जिसके बाद वे आगे के इलाज के लिए BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में रिपोर्ट करेंगे.
भारत का अपडेटेड T20I स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान) अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन मैच), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












