
इंदौर वनडे से पहले महाकाल दरबार में लगाई विराट कोहली ने हाजिरी, सादगी से किया पूजन... कुलदीप यादव संग भस्म आरती में लिया हिस्सा, VIDEO
AajTak
मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली और कुलदीप यादव उज्जैन में मौजूद महाकाल मंदिर पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए. ध्यान रहे भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज खेल रही है और 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में होना है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में रविवार को होना है.फिलहाल दोनों ही टीमें वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. इंदौर में होने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर,बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे. केएल राहुल और टीम इंडिया के अन्य सदस्यों ने भी आशीर्वाद लिया.
ताजा क्रम में शनिवार सुबह विराट कोहली और कुदीप यादव महाकाल मंदिर पहुंचे. उनके साथ फील्डिंंग कोच टी दिलीप भी नजर आए. विराट कोहली और कुलदीप यादव भगवान महाकाल में गहरी आस्था रखते हैं.इसीलिए वे समय मिलते ही बाबा महाकाल के दर्शन लिए उज्जैन पहुंच जाते हैं.यह भी पढ़ें: 20 साल, 7 में 7... टीम इंडिया के लिए इंदौर का होलकर स्टेडियम है क्यों है 'सुपरलकी', न्यूजीलैंड की हार तय!
शनिवार सुबह विराट कोहली और कुलदीप यादव भस्म आरती में सम्मिलित हुए और बाबा महाकाल का पूजन कर आशीर्वाद लिया. बाबा महाकाल के दर्शन कर विधिवत पूजन किया. भगवान शिव की आराधना की. उल्लेखनीय है कि हाल ही में खेले जा रहे वनडे सीरीज में विराट कोहली और कुलदीप यादव भी टीम में शामिल हैं. यह भी पढ़ें: महाकाल के दर्शन करने पर क्या बोले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर?
ध्यान रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 18 जनवरी को इंदौर में होने वाला है.मैच से पहले तमाम खिलाड़ी इंदौर पहुंच गए हैं.इन्हीं में से कुछ खिलाड़ी अपने व्यस्त शेड्यूल में से समय निकाल कर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं.शनिवार सुबह भस्म आरती में कुलदीप यादव और विराट कोहली बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचे और लगभग 2 घंटे तक भस्म आरती में बैठकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. महाकाल की फोटो भी कोहली ने की क्लिक महाकाल मदिर में दर्शन के दौरान कोहली ने फोटो भी क्लिक की. इस दौरान कोहली मंदिर के मुख्य प्रांगड़ में नंदी के मूर्ति के पास बैठे दिखे. उनके पीछे ही फील्डिंग कोच टी दिलीप भी थे.
कुलदीप यादव ने कहा जय श्री महाकाल, वर्ल्ड कप में अच्छा करेंगे. महाकाल मंदिर में पूजा करने के बाद कुलदीप यादव ने मीडिया से बात की और कहा कि दर्शन का बहुत अच्छा अनुभव रहा. कुलदीप यादव ने कहा- पूरी टीम आई थी, सुकून मिला, बस जिंदगी अच्छे से चलती रहे.महाकाल जी की कृपा रही तो आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम अच्छा करेगी. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कुलदीप यादव ने कहा-दोनों ही गेम (क्रिकेट) के लीजेंड हैं और उनके होने से बहुत एनर्जी और सुकून मिलता है.कुलदीप ने इस दौरान यह भी कहा कि टीम के बाकी यंग खिलाड़ी भी अच्छा कर रहे हैं.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












