
चिन्नास्वामी स्टेडियम ट्रेजडी से सबक! IPL 2026 से पहले RCB ने क्यों लिया AI का सहारा? उठाया ये बड़ा कदम
AajTak
PL 2026 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. RCB ने क्राउड कंट्रोल और सेफ्टी बढ़ाने के लिए 300–350 AI कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया है. फ्रेंचाइज़ी इस पर करीब 4.5 करोड़ रुपये खर्च करेगी. सरकार की मंजूरी अभी बाकी है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों के आयोजन को लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्टेडियम में AI-सक्षम सर्विलांस कैमरे लगाने का प्रस्ताव रखा है.
दरअसल, 4 जून 2025 को RCB की खिताबी जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से अब तक चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मुकाबला आयोजित नहीं किया गया है. हाल ही में राज्य सरकार ने सुरक्षा मानकों के पालन ना होने का हवाला देते हुए विजय हजारे ट्रॉफी मैचों की अनुमति भी नहीं दी थी.
'हम क्रिकेटरों के पीछे क्यों भागते हैं...', बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मौतें, भड़के लोग, RCB पर फूटा गुस्सा
RCB ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को भेजे गए औपचारिक प्रस्ताव में स्टेडियम में 300 से 350 AI-इनेबल्ड कैमरे लगाने का सुझाव दिया है. फ्रेंचाइजी के मुताबिक, यह सिस्टम भीड़ की आवाजाही, कतारों, एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर नजर रखने में मदद करेगा. साथ ही अनधिकृत प्रवेश पर रियल-टाइम में निगरानी भी की जा सकेगी.
इस तकनीक के जरिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों और KSCA को बेहतर तरीके से क्राउड कंट्रोल करने में सहायता मिलेगी. हालांकि, स्टेडियम में मैचों की अनुमति अब भी माइकल डी'कुन्हा आयोग की सिफारिशों को लागू करने पर निर्भर करेगी.
RCB ने साफ किया है कि AI सर्विलांस सिस्टम की पूरी लागत फ्रेंचाइजी खुद वहन करेगी. इस एकमुश्त खर्च का अनुमान करीब 4.5 करोड़ रुपये लगाया गया है.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












