
WPL की ओपनिंग सेरेमनी में हनी सिंह का धांसू परफॉर्मेंस, जैकलीन-हरनाज ने भी लूटी महफिल
AajTak
जैकलीन फर्नांडीस ने अपनी डांस मूव्स और स्टेज प्रेजेंस से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. जैकलीन की एनर्जी और ग्लैमर ने ओपनिंग सेरेमनी को चार चांद लगाया. यो यो हनी सिंह और हरनाज कौर संधू ने भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत 9 जनवरी (शुक्रवार) को हुई. शुरुआती मैच स्टार्ट होने से पहले नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ओपिंग सेरेमनी हुई. ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस, पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के साथ-साथ रैपर यो यो हनी सिह ने परफॉर्म किया.
जब हरनाज संधू पहले परफॉर्मर के तौर पर स्टेज पर उतरीं, तो पूरा स्टेडियम उनकी हाई-वोल्टेज परफॉर्मेंस से झूम उठा. ग्लैमर, एनर्जी और स्टार पावर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पेश करते हुए हरनाज ने ओपनिंग नाइट को यादगार बना दिया. इसके बाद जैकलीन फर्नांडीस ने माहौल को आग लगा दी, जैकलीन ने अपनी इलेक्ट्रिफाइंग डांस मूव्स और मैग्नेटिक स्टेज प्रेजेंस से दर्शकों को दीवाना बना दिया. उनकी एनर्जी और ग्लैमर ने ओपनिंग सेरेमनी को नए लेवल पर पहुंचा दिया और पूरा ग्राउंड चीयर से गूंज उठा.
ओपनिंग सेरेमनी में यो यो हनी सिंह ने धमाकेदार एंट्री से सबको चौंका दिया. हनी सिंह पहले दोनों टीमों की कप्तानों स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत के साथ डगआउट में बैठे. फिर जैसे ही रोशनी उनके ऊपर पड़ी, स्टेडियम में शोर गूंज उठा और उनकी सरप्राइज एंट्री सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगी.
हनी सिंह ने डब्ल्यूपीएल 2026 की ओपनिंग सेरेमनी में अपने सुपरहिट ट्रैक 'Blue Eyes' के साथ धमाका कर दिया. हनी सिंह ने हाई-एनर्जी बीट्स, दमदार रैप फ्लो और स्टाइलिश अंदाज़ में ऐसा माहौल बनाया कि पूरा ग्राउंड झूम उठा. उनकी धांसू परफॉर्मेंस ने डब्ल्यूपीएल के इस सीजन की भव्य शुरुआत में ग्लैमर और तड़क-भड़क का परफेक्ट तड़का लगा दिया.

श्रीलंका क्रिकेट ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिए पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. राठौर 18 जनवरी से 10 मार्च तक टीम के साथ काम करेंगे. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका इस बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहता है.

चौथी महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत नवी मुंबई में हो रही है, जहां टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह लीग भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का अहम हिस्सा है. सभी फ्रेंचाइजी मजबूत स्क्वॉड के साथ उतर रही हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.











