
WPL: एलिसा हीली की रिकॉर्डतोड़ पारी के दम पर यूपी वॉरियर्स की शानदार जीत, लगातार चौथा मैच हारी RCB
AajTak
महिला प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की. यूपी वॉरियर्स की जीत में कप्तान एलिसा हीली का अहम रोल रहा. आरसीबी की यह लगातार चौथी हार है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना अब काफी मुश्किल दिख रहा है.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. अब आरसीबी को एकतरफा मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने 10 विकेट से पराजित कर दिया. आरसीबी की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी हार है. इस हार के चलते उसका प्लेऑफ में जगह बनाने का रास्ता काफी मुश्किल हो चुका है.
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने यूपी को जीत के लिए 139 रनों का टारगेट दिया था. इस टारगेट को यूपी की टीम ने 42 गेंद बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया. यूपी की जीत में कप्तान एलिसा हीली की अहम भूमिका रही. एलिसा हीली ने 96 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान हीली ने 47 गेंदों का सामना किया और 18 चौके के अलावा एक छक्का लगाया.
Gutted! 💔#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #SheIsBold #WPL2023 #RCBvUPW pic.twitter.com/h4DWQZ5wy2
एलिसा हीली के 96 रन महिला प्रीमियर लीग में किसी प्लेयर का अबतक का सर्वोच्च स्कोर है. एलिसा हीली का बखूबी साथ देविका वैद्य ने दिया. देविका ने भी 31 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 36 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों के बीच 13 ओवर्स में 139 रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप हुई. इस हार के चलते आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में पांचवें एवं आखिरी नंबर पर बनी हुई हैं. वहीं मुंबई इंडियंस पहले और यूपी वॉरियर्स तीसरे नंबर पर है.
एक बार फिर नहीं चलीं मंधाना
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही और टीम की कप्तान स्मृति मंधाना केवल चार रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर चलती बनीं. हालांकि दूसरी सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












