
World Exclusive: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का इंटरव्यू, आज रात 9 बजे आजतक पर
AajTak
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने भारत दौरे से पहले आजतक के साथ खास बातचीत की है. इसमें भारत संग रूस की दोस्ती, डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों, यूक्रेन युद्ध और पीएम मोदी के साथ उनकी बॉन्डिंग जैसे विषयों पर सवाल-जवाब हुए. लगभग दो दशकों बाद किसी भारतीय न्यूज चैनल को उन्होंने इतना विस्तृत इंटरव्यू दिया है.
भारत और रूस के रिश्तों में गर्मजोशी अब और बढ़ने वाली है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन India-Russia Annual Summit के लिए दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस ऐतिहासिक दौरे से पहले उन्होंने देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल आजतक को एक खास इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने किस मुद्दे पर क्या कहा, इसका जवाब आपको गुरुवार रात 9 बजे आजतक पर मिलेगा.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का यह विशेष इंटरव्यू न सिर्फ़ भारत बल्कि पूरी दुनिया की नज़र में है. लगभग दो दशकों से अधिक समय बाद पुतिन ने किसी भारतीय टीवी नेटवर्क को इंटरव्यू दिया है.
यह बातचीत ऐसे समय हो रही है जब रूस–यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए लगातार कूटनीतिक प्रयास जारी हैं. ऐसे माहौल में पुतिन भारत आ रहे हैं और यह जानना महत्वपूर्ण है कि रिश्तों, भू-राजनीति और वैश्विक समीकरणों पर उनकी क्या सोच है.
कूटनीतिक प्रतीकों से सजे कैथरीन हॉल में इंटरव्यू
यह विशेष साक्षात्कार क्रेमलिन के ऐतिहासिक कैथरीन हॉल में रिकॉर्ड हुआ. वह जगह जहां केवल रूस के शीर्ष नेताओं की बैठकें होती हैं. विदेशी मीडिया को यहां शायद ही कभी अनुमति मिलती है, इसलिए भारतीय पत्रकारों का वहां पहुंचना अपने आप में बड़ी बात है.
बता दें कि कैथरीन हॉल वही जगह है जहां रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और कैबिनेट की अहम बैठकें होती हैं. इस हॉल में लगी “मदरलैंड” और “जस्टिस” की मूर्तियां भी शक्ति, संप्रभुता और न्याय का संदेश देती हैं. ऐसे प्रतीकों के बीच दिया गया पुतिन का यह इंटरव्यू रूस की गंभीरता और उसके कूटनीतिक संदेश का प्रतीक माना जा रहा है.

मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. अमेरिका ने USS Abraham Lincoln कैरियर ग्रुप अरब सागर में तैनात कर ईरान पर हमले की धमकी दी है. ईरान डर से अपने न्यूक्लियर साइट्सको गहराई में छिपा रहा है. टनल सील कर रहा है. ड्रोन कैरियर शहीद बघेरी को बंदर अब्बास से 6 किमी दूर रखा है. IRGC 1-2 फरवरी को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में लाइव-फायर एक्सरसाइज करेगा.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.








