
Whirlpool ने लॉन्च किया खास रेफ्रिजरेटर, फ्रीजर को बना सकेंगे फ्रिज, इतनी है कीमत
AajTak
Whirlpool ने अपने नए रेफ्रिजरेटर को लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर के साथ आता है. इस रेफ्रिजरेटर में आप फ्रीजर को सिर्फ 10 मिनट में फ्रिज में कन्वर्ट कर सकते हैं. इससे यूजर्स को एक्स्ट्रा स्पेस मिल जाएगा, जिसमें वो अपने फ्रिज वाले सामान को स्टोर कर सकते हैं. साथ ही इसमें Microblock टेक्नोलॉजी मिलती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत.
Whirlpool ने भारत में नए रेफ्रिजरेटर्स को लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि ये भारत के फास्टेट कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर हैं. यानी इसमें आपको जरबदस्त कूलिंग मिलेगी. ब्रांड ने बताया है कि इस रेफ्रिजरेटर का स्टैंडआउट फीचर मजह 10 मिनट में फ्रीजर से फ्रिज में कन्वर्ट होना है. यानी आप इसके फ्रीजर को फ्रिज की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ब्रांड के IntelliFresh Pro रेंज में टॉप माउंट फ्रीजर मिलता है, जिसे आप एक्स्ट्रा फूड स्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप फ्रीजर को फ्रिज में कन्वर्ट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. कई लोगों के घरों में डबल डोर वाले फ्रिज में फ्रीजर का स्पेस बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो पाता है.
ऐसे लोगों के लिए Whirlpool का ये रेफ्रिजरेटर बहुत ही काम का साबित हो सकता है. इस रेफ्रिजरेटर में 10-in-1 कन्वर्टेबल मोड मिलता है. इसकी वजह से यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से कूलिंग सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं. इसमें Whirlpool की 6th सेंस टेक्नोलॉजी भी मिलती है.
यह भी पढ़ें: Dreame ने भारत में लॉन्च किया पावरफुल वैक्यूम क्लीनर, बोल कर होगी घर की सफाई
इस टेक्नोलॉजी की वजह से रेफ्रिजरेटर टेम्परेचर, ह्यूमिडिटी और एयर सर्कुलेशन को ऑटोमेटिक मैनेज कर सकता है. इसके अलावा आपको माइक्रोब्लॉक टेक्नोलॉजी फीचर मिलता है. कंपनी ने इस रेफ्रिजरेटर को 235 लीटर और 327 लीटर कैपेसिटी में लॉन्च किया है.
कंपनी ने अपने रेफ्रिजरेटर को 2-स्टार और 3-स्टार एनर्जी रेटिंग मॉडल में लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने रेफ्रिजरेटर में टफ ग्लास शेल्व्स, सीमलेस इंटीरियर और प्रीमियम टेक्स्चर फिनिश दी है.

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.












