
Vu Glo QLED TV लॉन्च, मिलेगा 75-inch तक का डिस्प्ले, 25 हजार से शुरू है कीमत
AajTak
Vu Glo QLED TV भारत में लॉन्च हो गई है. कंपनी ने पांच अलग-अलग स्क्रीन साइज में इस सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें 43-inch से लेकर 75-inch तक का डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 400 Nits की है. इसमें दमदार प्रोसेसर, 2GB RAM और 16GB तक का स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इस सीरीज के टीवी की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Vu ने भारतीय बाजार में अपना 4K Glo QLED TV 2025 (Dolby Edition) लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 43-inch से 75-inch स्क्रीन साइज के विकल्प में स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है. ये टीवी A+ ग्रेड Glo पैनल के साथ आता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 400 Nits की है.
कंपनी का कहना है कि ये मॉडल पिछले वर्जन के मुकाबले 60 परसेंट ज्यादा ब्राइट हैं. ये स्मार्ट टीवी Dolby Vision, HDR10 और HLG सपोर्ट के साथ आता है. ऑडियो की बात करें, तो इसमें 24W का Dolby Atmos साउंड सिस्टम मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Vu GloQLED TV में थ्री साइड बेजल लेस फ्लोटिंग ग्लास डिजाइन मिलता है. इस सीरीज में आपको 43-inch, 50-inch, 55-inch, 65-inch और 75-inch का स्क्रीन साइज मिलेगा. इसमें 4K QLED डिस्प्ले मिलता है, जो 400 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.
यह भी पढ़ें: सबसे सस्ते 32 Inch के Smart TV, कीमत 7,490 रुपये से शुरू, ये हैं बेस्ट ऑप्शन्स
इसमें स्टैंडर्ड, डायनैमिक, क्रिकेट, सिनेमा और दूसरे पिक्चर मोड ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 1.5 GHz का VuON AI प्रोसेसर मिलेगा, जो AI अपस्केलिंग के साथ आता है. इसमें गेम मोड भी दिया गया है. ऑडियो के लिए इस टीवी सीरीज में 24W का Dolby Atmos स्पीकर सिस्टम मिलता है. टीवी 16GB स्टोरेज और 2GB RAM के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: ये हैं सबसे सस्ते 43 Inch के Smart TVs, 13 हजार रुपये है शुरुआती कीमत

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











