
Vu Glo QLED TV लॉन्च, मिलेगा 75-inch तक का डिस्प्ले, 25 हजार से शुरू है कीमत
AajTak
Vu Glo QLED TV भारत में लॉन्च हो गई है. कंपनी ने पांच अलग-अलग स्क्रीन साइज में इस सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें 43-inch से लेकर 75-inch तक का डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 400 Nits की है. इसमें दमदार प्रोसेसर, 2GB RAM और 16GB तक का स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इस सीरीज के टीवी की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Vu ने भारतीय बाजार में अपना 4K Glo QLED TV 2025 (Dolby Edition) लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 43-inch से 75-inch स्क्रीन साइज के विकल्प में स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है. ये टीवी A+ ग्रेड Glo पैनल के साथ आता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 400 Nits की है.
कंपनी का कहना है कि ये मॉडल पिछले वर्जन के मुकाबले 60 परसेंट ज्यादा ब्राइट हैं. ये स्मार्ट टीवी Dolby Vision, HDR10 और HLG सपोर्ट के साथ आता है. ऑडियो की बात करें, तो इसमें 24W का Dolby Atmos साउंड सिस्टम मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Vu GloQLED TV में थ्री साइड बेजल लेस फ्लोटिंग ग्लास डिजाइन मिलता है. इस सीरीज में आपको 43-inch, 50-inch, 55-inch, 65-inch और 75-inch का स्क्रीन साइज मिलेगा. इसमें 4K QLED डिस्प्ले मिलता है, जो 400 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.
यह भी पढ़ें: सबसे सस्ते 32 Inch के Smart TV, कीमत 7,490 रुपये से शुरू, ये हैं बेस्ट ऑप्शन्स
इसमें स्टैंडर्ड, डायनैमिक, क्रिकेट, सिनेमा और दूसरे पिक्चर मोड ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 1.5 GHz का VuON AI प्रोसेसर मिलेगा, जो AI अपस्केलिंग के साथ आता है. इसमें गेम मोड भी दिया गया है. ऑडियो के लिए इस टीवी सीरीज में 24W का Dolby Atmos स्पीकर सिस्टम मिलता है. टीवी 16GB स्टोरेज और 2GB RAM के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: ये हैं सबसे सस्ते 43 Inch के Smart TVs, 13 हजार रुपये है शुरुआती कीमत

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









