
Vivo का प्रचार करेंगे विराट कोहली, कंपनी ने बनाया ब्रांड एम्बेस्डर
AajTak
Vivo ने विराट कोहनी को ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है. अब कोहली वीवो के प्रोडक्ट्स का प्रचार करते हुए दिखाई देंगे. टीवी ऐड हो या फिर इवेंट, हर जगह वीवो के प्रोडक्ट्स का प्रचार कोहली करेंगे.
चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड ऐम्बेस्डर बनाया है. गौरतलब है कि Vivo ही IPL का स्पॉन्सर है और IPL2021 की शुरुआत होने ही वाली है. Vivo के मुताबिक अब विराट कोहली वीवो के अपकमिंग प्रोडक्ट लॉन्च को प्रोमोट करते हुए दिखेंगे. विराट कोहली Vivo के प्रोडक्ट्स के लिए विज्ञापन भी करेंगे. अब विराट कोहली वीवो को टीवी, प्रिंट, सोशल मीडिया और इवेंट्स के दौरान प्रोमोट करेंगे. आपको बता दें कि पिछले साल बायकॉट चाइना सेंटिमेंट को लेकर BCCI और Vivo ने मिल कर तय किया था कि IPL 2020 का स्पॉन्सरशिप होल्ड कर दी जाए. यानी पिछले साल के IPL का स्पॉन्सर वीवो नहीं था. लेकिन अब वीवो को IPL की स्पॉन्सर्शिप वापस मिल चुकी है और एक साल के लिए इसे बढ़ाया भी गया है.More Related News













