
Virat Kohli vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी की मां का विराट कोहली पर दिखा लाड़, रिएक्शन VIDEO वायरल
AajTak
Virat Kohli Viral Video: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के बाद एक इमोशनल मोमेंट सामने आया, जब विंडीज विकेटीपर जोशुआ दा सिल्वा की मां ने विराट कोहली को KISS किया और उन्हें गले लगाया.
West Indies Cricketer Joshua De Silva's Mother Kiss Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरा टेस्ट मैच जारी है. भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 438 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वहीं वेस्टइंडीज ने स्टम्प के समय 86/1 का स्कोर खड़ा किया.
दूसरे दिन खेल की समाप्ति के बाद जब टीमें बस से होटल लौट रही थीं तो एक इमोशनल मोमेंट सामने आया, जब विंडीज विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा की मां विराट कोहली से मिलने के बाद बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने विराट के प्रति लाड़ दिखाया. जोशुआ की मां यहीं नहीं रुकी, उन्होंने विराट कोहली को गले लगाया और प्यार से किस किया. वहीं उन्होंने काफी देर तक विराट से बात की.
वैसे मैच के पहले दिन ही विराट कोहली संग विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा का वीडियो चर्चा में आया था. दरअसल, जोशुआ दा सिल्वा ने विराट से कहा कि उनकी मां क्वींस पार्क ओवल (पोर्ट ऑफ स्पेन) आएंगी. विराट और जोशुआ के बीच की बात स्टम्प माइक में भी रिकॉर्ड हो गई. यह सुनकर विराट कोहली भी हैरान रह गए थे.
जोशुआ ने जो बात मैच के दौरान कही थी वह सच साबित हुई और उनकी मां विराट कोहली से मिलने पहुंच गईं. विराट ने भी जोशुआ की मां से काफी देर तक बात की.विराट संग जोशुआ की मां जिस तरह मिलीं, उससे एक बात फिर साबित हो गई है कि विराट कोहली की लोकप्रियता कैरिबियाई देशों में भी खूब है.
The moment Joshua De Silva's mother meet Virat Kohli and she hugged and kissed Him ☺️🤍.. One of the greatest moments ever in the history - This is so beautiful, precious!@imVkohli @mufaddal_vohra @ViratFanTeam @ImTanujSingh @BluntIndianGal @CricCrazyJohns #ViratKohli pic.twitter.com/da5trwLh4s
वेस्टइंडीज का स्कोर 86/1, टीम इंडिया 438 ऑलआउट

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.











