
U-19 वर्ल्ड कप में भारत vs USA… लेकिन अमेरिकी टीम पूरी की पूरी INDIAN! पढ़ लीजिए नाम
AajTak
भारत और अमेरिका के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का आगाज आज (15 जनवरी) को हुआ. इस मुकाबले में अमेरिकी टीम की कप्तानी उत्कर्ष श्रीवास्तव कर रहे हैं, जिनका जन्म पुणे में हुआ है. वैसे इस अमेरिकी टीम में ज्यादतर सदस्य भारतीय मूल के हैं.
USA U19 Team Indian Origin: ICC मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज आज (15 जनवरी) हो चुका है. ओपनिंग मैच अमेरिका की अंडर 19 (USA Under-19) और भारत की अंडर 19 (India Under-19) टीमों के बीच है. बुलावायो में यह ग्रुप B का मुकाबला है.
इस मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वैसे उम्मीद इस बात की थी कि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, ताकि वैभव सूर्यवंशी की बललेबाजी फैन्स को देखने को मिलती, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को देखकर तो कोई हैरानी नहीं हुई, लेकिन अमेरिका की जो टीम इस मुकाबले में प्लेइंग देखने को मिली, उसने चौंका दिया.
क्योंकि उनकी टीम की प्लेइंग 11 में कोई भी अमेरिका मूल का खिलाड़ी देखने को नहीं मिला. टीम की कप्तानी 18 साल के उत्कर्ष श्रीवास्तव कर रहे हैं. जिनका जन्म 18 फरवरी 2007 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था.
The next wave of USA cricket arrives at the #U19WorldCup 👊 Catch every moment from January 15 🗓️ Pic 1. Utkarsh Srivastava (C) Pic 2. Amrinder Gill Pic 3. Sahir Bhatia Pic 4. Adit Kappa pic.twitter.com/cKbrzh51bm
वैसे एक बात और गौर करने वाली है कि अमेरिका की टीम का जो स्क्वॉड है, उसमें सभी 15 सदस्य भी भारतीय मूल के ही प्रतीत हो रहे हैं. बहरहाल, बुलावायो में जो प्लेइंग 11 खेलने उतरी है, उसके नाम आपको बता देते हैं. साहिल गर्ग, अमरिंदर गिल, अर्जुन महेश (विकेटकीपर), उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), ऋत्विक अप्पीदी, अदनीत झांब, अमोघ अरेपल्ली, नीतीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा, ऋषभ शिम्पी. ये सभी भारतीय मूल के प्रतीत होते हैं.

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












