
Virat Kohli Test Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगलता था कोहली का बल्ला, लगाए हैं इतने शतक
AajTak
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सफल ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ रहे. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 30 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 43.76 की औसत से 2232 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 9 शतक और 5 अर्धशतक जड़े. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का बेस्ट स्कोर 186 रन रहा, जो उन्होंने मार्च 2023 में अहमदाबाद में बनाया था.
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली के इस फैसले से हर कोई हैरान है. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं. लेकिन विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सफल ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ रहे. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 30 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 43.76 की औसत से 2232 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 9 शतक और 5 अर्धशतक जड़े. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का बेस्ट स्कोर 186 रन रहा, जो उन्होंने मार्च 2023 में अहमदाबाद में बनाया था.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: 50 से कम का एवरेज, 10 हजार रन भी पूरे नहीं... अचानक विराट के संन्यास से हर कोई हैरान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज
विराट कोहली 2011-12 और 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे थे. किसी टेस्ट सीरीज में कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आया था. कोहली ने 2014-15 के दौरे पर चार टेस्ट मैचों में 86.50 की औसत से 692 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक और एक अर्धशतक शामिल रहे थे. कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक (7) जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli retires from Test cricket: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, वनडे खेलते रहेंगे... 14 साल बाद कहा अलविदा
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड कुल मुकाबले: 30 रन: 2232 औसत: 43.76 शतक: 9 फिफ्टी: 5 छक्के: 7 चौके: 242

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.











