
Virat Kohli Team India: विराट कोहली बोले- देश को T20 WC जिताना चाहता हूं, ब्रेक पर दिया बड़ा बयान
AajTak
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली के नाम एक आईपीएल सीजन में भी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सीजन कुछ खास नहीं रहा है. विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए शुरुआती 13 मुकाबलों में महज एक अर्धशतक जड़ पाए थे. साथ ही, तीन मौकों पर वह गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) का शिकार हुए.
अब कोहली ने अपनी फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने कहा है कि जब वह फिर से रन बनाना शुरू करेंगे तो उससे उन्होंने काफी मोटिवेशन मिलेगा. विराट कोहली ने कहा कि वह इस साल भारत के लिए दो बड़े टूर्नामेंट जीतना चाहेंगे.
विश्व कप जीतने में मदद करना चाहते हैं विराट
विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे पता है कि जब स्कोर आने लगेगा तो मुझे कितना मोटिवेशन मिलेगा. मैं चाहता हूं कि भारत एशिया कप और टी 20 विश्व कप जीते, यही मोटिवेशन है. मुझे संतुलन बनाए रखते हुए आगे बढ़ना एवं थोड़ा आराम करना है. एक बार जब मैं इस माइंडसेट में आ जाता हूं तो पीछे मुड़कर नहीं देखता और यह बहुत फनी है. मेरा मुख्य उद्देश्य भारत को एशिया कप और विश्व कप जीतने में मदद करना है, जिसके लिए मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं.'
कोहली ने ब्रेक को लेकर कही ये बात

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












