
Virat Kohli Record: मैदान पर उतरते ही विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी
AajTak
Virat Kohli Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मैच नंबर-20 मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है.
Virat Kohli Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मैच नंबर-20 मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है.
विराट कोहली बने 13 हजारी
इस मैच में विराट कोहली ने अपने टी20 करियर में 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो दुनिया के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, ऐसा करने वाले भारत के वो पहले खिलाड़ी हैं. उनसे पहले क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड ने ऐसा किया है. कोहली ने ये कीर्तिमान रचने के लिए 386 मुकाबलों में बल्लेबाजी की है.
टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी 14562 - Chris Gayle (381) 13610 - Alex Hales (474) 13557 - Shoaib Malik (487) 13537 - Kieron Pollard (594) 13001* - Virat Kohli (386)
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): विल जैक्स, रयान रिकेलटन, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विघ्नेश पुथुर.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पड्डीकल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.










