
Virat Kohli LBW: ICC के ही नियमों के खिलाफ है विराट कोहली का विकेट, पढ़ें अंपायर ने किस तरह दिया OUT
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को LBW आउट देने पर विवाद हुआ है. दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन विराट 44 रन बनाकर आउट हुए. अगर विराट के विकेट को देखें तो आईसीसी के नियमों के मुताबिक, उन्हें गलत आउट दिया गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में जारी टेस्ट मैच में विवाद हुआ है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी चल रही थी, उस दौरान विराट कोहली को LBW आउट दिया गया. अंपायर ने जिस तरह विराट को आउट दिया, उसपर बवाल हुआ क्योंकि बॉल पैड पर नहीं बल्कि बैट पर पहले लगी थी. विराट कोहली और टीम इंडिया इस फैसले से खुश नहीं थे.
विराट कोहली को किस तरह आउट दिया गया, अंपायर्स का उसपर क्या फैसला था और आईसीसी का इसको लेकर क्या नियम है, सब कुछ जानिए...
कैसे आउट हुए विराट कोहली? टीम इंडिया जब संकट में थी, तब विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर साझेदारी की. भारत की पारी के 50वें ओवर में विराट कोहली को अंपायर द्वारा LBW आउट दिया गया. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर कुन्हमैन ने आर्म बॉल फेंकी, जिसपर विराट कोहली सीधा खेल रहे थे. वह डिफेंस कर रहे थे, इस दौरान बॉल बैट-पैड पर लगी.
मैदान पर खड़े अंपायर ने विराट कोहली को आउट दिया, लेकिन विराट का कहना था कि उनका बैट पहले लगा है और बॉल पैड पर बाद में लगी है. विराट कोहली ने यहां रिव्यू लिया, जब रिप्ले दिखाया गया उसमें भी लगा कि बॉल पहले बैट पर लगी है. रिव्यू में इसे अंपायर्स कॉल बताया गया, ऐसे में थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के आउट के फैसले को सही ठहराया.
क्या कहता है आईसीसी का नियम? विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया, जब बॉल उनके बल्ले-पैड से लगी. रिव्यू में ऐसा लग रहा था कि बल्ला पहले लगा है, लेकिन अंपायर को लगा कि पैड पहले लगा है. इसके बावजूद विराट कोहली को आउट दिया गया. हालांकि, ऐसे मामलों में अगर आईसीसी का नियम देखें तो यहां विराट कोहली के साथ गलत हुआ है.
MCC के नियम 36.2.2 के मुताबिक, एलबीडब्ल्यू के दौरान अगर बॉल बल्लेबाज और बल्ले पर एक साथ लगती है, तब इसे बल्ले पर बॉल लगना माना जाएगा. साफ है कि नियम कहता है कि ऐसी स्थिति में बल्ले पर बॉल लगना माना जाएगा, लेकिन विराट कोहली के मामले में ऐसा नहीं हुआ है. LBW के नियम के मुताबिक, अगर बल्ले पर बॉल लगती है तो वह LBW आउट नहीं दिया जाता है.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












